अल्मोडा—- यातायात नियमों की अनदेखी पर ताबड़तोड़ कार्यवाही 30 वाहन चालकों के नगद व 10 का किया कोर्ट चालान
अल्मोड़ा- जनपद में यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाने के लिए परिवहन विभाग और पुलिस द्वारा यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।
पर्यटन सीजन के दृष्टिगत जनपद में सुगम एवं सुव्यवस्थित यातायात हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामचंद्र राजगुरु द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों, निरीक्षक/उ0नि0 यातायात व इण्टर सेप्टर प्रभारी को शराब पीकर वाहन चलाने, ओवरलोडिंग/ ओवरसवारी, ओवर स्पीड/रैश ड्राइविंग, रेट्रो साइलेंसर का प्रयोग/स्टंट बाजी एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी चालानी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।
इसी क्रम में 15.06.2023 को प्रभारी इन्टरसेप्टर उ0नि0 सुमित पाण्डे, द्वारा परिवहन विभाग के साथ संयुक्त वाहन चेंकिग अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 30 वाहन चालकों के विरुद्ध एमवीएक्ट के तहत चालानी कार्यवाही करते हुए 21, 500 रुपये जुर्माना वसूला गया तथा बिना हेलमेट, ओवर स्पीड, रैश ड्राईविंग व वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग करने वाले 10 वाहन चालकों के कोर्ट चालान किये गये।