बद्दी न्यूज : राष्ट्रीय सनातन धर्म एकता मंच की बैठक, बनी हिमाचल की कार्यकारिणी
नालागढ़। प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत एक निजी होटल में राष्ट्रीय सनातन धर्म एकता मंच द्वारा प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में राष्ट्रीय सनातन धर्म एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रन्दीप जंगम की अध्यक्षता में की गई । बैठक के दौरान हिमाचल प्रदेश की नई कार्यकारिणी का सर्व सहमति से गठन किया गया जिसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ महेंद्र पाल मेहता ,संयोजक हरिराम खटाना ,सनेड पंचायत से पूर्व प्रधान कमल कुमार चौधरी को प्रदेशाध्यक्ष, वीरेंद्र कुमार सैनी को प्रदेश उपाध्यक्ष, जसविंदर सिंह सैनी को राष्ट्रीय संगठन मंत्री,प्रदीप को राष्ट्रीय महा सचिव, विनोद सुगंध को सचिव, सर्व सहमति से जहां चुना गया वहीं सभी को राष्ट्रीय सनातन धर्म मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणदीप जगम द्वारा नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संगठन के पदाधिकारियों नियुक्ति पत्र देने पर जहां आभार व्यक्त किया वहीं उन्होंने कहा कि जो विश्वास राष्ट्रीय सनातन धर्म एकता मंच द्वारा उन में दिखाया गया है उसे वह कायम रखेंगे और राष्ट्रीय सनातन धर्म एकता मंच को पूरे हिमाचल प्रदेश में आगे लेकर आएंगे और मंच के लिए काम करेंगे और सनातन धर्म का घर-घर प्रचार भी करेंगे। और लोगों को सनातन धर्म के प्रति जागरूक भी किया जाएगा।
इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए राष्ट्रीय सनातन धर्म एकता मंच राष्ट्रीय संगठन मंत्री जसविंदर सिंह सैनी ने बताया कि राष्ट्रीय सनातन धर्म एकता मंच समाज में हर वर्ग के जरूरतमंद लोगों की जहां मदद करेगा वही प्राथमिक तौर पर गरीब कन्याओं की शादी के लिए आर्थिक तौर पर मदद ,गौ सेवा, गरीब बच्चों के लिए पढ़ाई के लिए मदद और कहीं पर भी अगर कोई मरीज मेडिकल सुविधा से वंचित है तो उसकी मदद के लिए राष्ट्रीय सनातम धर्म एकता मंच सबसे आगे खड़ा रहेगा।