सिरमौर ब्रेकिंग : नाहन मेडिकल कालेज में रैगिंग की पुष्टि, सात सीनियर्स 3 माह को निलंबित, 75 हजार प्रति छात्र जुर्माना भी लगा
नाहन। सिरमौर के नाहन में स्थित डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज के सात छात्रों ने जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग को अंजाम दिया। आरोप है कि सीनियर्स ने जूनियर्स को अपने के कमरों में बुलाकर उन्हें काफी देर तक खड़ा करके रखा यहीं नहीं उनके साथ अभद्र व्यवहार तो किया ही उन्हें अप्राकृतिक सजा भी दी।
घटनाक्रम की जानकारी कालेज प्रबंधन को एक गुमनाम पत्र के माध्यम से मिली। तब इस मामले की एंटी रैगिंग समिति ने जांच करवाई और आरोपी सातों छात्रों पर लगए गए आरोप सत्य मिले। इसके बाद जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर प्रबंधन ने आरोपी सभी सातों सीनियर छात्रों को तीन महीने के निलंबन, सभी को एक वर्ष तक के लिए किसी प्रकार की प्रतियोगिता में शामिल न किए जाने की और प्रति छात्र 75 हजार रुपये के जुर्माने की सजा दी है।
डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज नाहन के प्राचार्य डा. राजीव तूली ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एंटी रैगिंग जांच समिति को मिले एक गुमनाम पत्र में आरोप लगाया गया था कि 26 नवंबर को 2023 बैच के दो वर्षीय एमबीबीएस के सात सीनियर्स ने जूनियर छात्रों को अपने कमरे में ले जाकर उनके साथ रैगिंग की।
उन्हें काफी देर तक खड़ा रहने की सजा दी गई। साथ की उन्हें अप्रकृतिक प्रताड़नाएं भी दी गईं। उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया गया।
इस मामले की जांच संस्थागत जांच समिति को सौंपी गई और समिति की रिपोर्ट में पता चला कि शिकायती पत्र में लिखे गए आरोप सत्य हैं।
समिति की रिपोर्ट के बाद प्रबंधन ने सभी आरोपी सात सीनियर्स को तीन महीने के लिए निलंबित करने के अलावा उन्हें एक वर्ष तक किसी भी क्षेत्रीय, राष्ट्रीय अथवा अंतरराष्ट्रीय खेल अथवा शैक्षणिक प्रतियोगिता में कालेज का प्रतिनिधित्व करने से भी वंचित कर दिया है। यहीं नहीं सातों आरोपी छात्रों को प्रति छात्र 75 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।