हिमाचल न्यूज: राजधानी पुलिस ने चिट्टे के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार
शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की पुलिस ने चिट्टे के साथ दो दो युवकों को गिरफ्तार किया है पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ एनडीपी एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई है।
आखिर मीडिया से क्यों भाग रहे सोलन के नेता, अपने दलों की बात भी नहीं रख रहे I SJ TV I Satymev Jayte
प्राप्त जानकारी के अनुसार हेड कांस्टेबल नरेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ राजधानी शिमला के संजौली में गस्त पर मौजूद थे।इस दौरान पुलिस ने शक के आधार पर अभिकरण सिंह उम्र 30 वर्ष इंजन घर निवासी शांति और सिमरनजीत सिंह उम्र 24 वर्ष फ्लैट नंबर 1204 हरभजन सिंह विहार सेक्टर 114 मोहाली सास नगर को जांच के लिए रुकवाया।
Reaction Video I प्रियंका गांधी जीत ले गईं महिलाओं का दिल I SJ TV I Satymev Jayte
संडे के आधार पर पुलिस द्वारा जब दोनों की तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 6.29 ग्राम चट्टा बरामद हुआ लिहाजा पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया जहां से दोनों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
Reaction Video : ध्रुव राठी ने खोल दी मोदी की पोल पट्टी, हो न जाए नुकसान, भाजपा घबराई —भाग 2
एक — एक करके क्यों जल रही हैं हिमाचल के बीबीएन की फैक्ट्रियां ISJ TV I Satymev Jayte