राजगढ़ न्यूज : VIDEO/ राजीव बिंदल ने राजगढ़ में पन्ना प्रमुखों को दिये चुनावी टिप्स, बोले-शहरी, ग्रामीण या स्लम किसी भी क्षेत्र में कोई घर अब कच्चा नहीं रहेगा
राजगढ़। भाजपा मंडल पच्छाद द्वारा आज नारग में पन्ना प्रमुख सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष राजीव बिंदल द्वारा दीप प्रज्वलित कर व वंदे मातरम गीत के साथ की गई । इस पन्ना प्रमुख सम्मेलन में पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के 124 पोलिंग बूथो के हजारो पन्ना प्रमुखो व भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी ने भाग लिया । प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने जहां पन्ना प्रमुखों को चुनावी टिप्स दिये वहीं भाजपा कार्यकार्यताओं में जोश भरा और सभी को एक जून तक मैदान में डटे रहने का मंत्र दिया । इस दौरान केंद्र सरकार की 10 साल की जन कल्याणकारी योजनाओं विस्तृत जानकारी दी ।
बिंदल ने कहा कि मोदी सरकार गरीब कल्याण, महिला सम्मान, युवा उत्थान, किसान कल्याण, नारी शक्ति को मजबूत करने वाली सरकार है । देश में शहरी, ग्रामीण या स्लम किसी भी क्षेत्र में कोई घर अब कच्चा नहीं रहेगा । व्यक्ति चाहे माध्यम वर्ग से हो या गरीब सभी के लिए आवास की व्यवस्था होगी यह मोदी की गारंटी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में गरीबो के खाते नहीं खुलते थे। लेकिन मोदी सरकार के समय में 50 करोड़ जनधन के खाते खोले गये और इस कार्य ने भारत को दुनिया में चमकाने का कार्य किया।
कांग्रेस के पूर्व प्रधानमन्त्री राजीव गांधी ने स्वयं कहा करते थे कि दिल्ली से भेजे गये 1 रुपए में से गाँव में केवल 15 पैसे पहुंचते हैं और 85 पैसे भ्रष्टाचार में चले जाते हैं, लेकिन आज किसानों को सालाना दिए जाने वाले 6 हजार रूपए दिये जा रहे हैं, मोदी एक बटन दबाते है और 11 करोड़ किसानों को 22 हजार करोड़ की राशि सीधे खातों में जाती है । यह भी मोदी की गारंटी है कि अगले 5 वर्ष भी किसानो को यह राशि मिलती रहेगी । कुल मिलाकर अभी तक बिना भ्रष्टाचार के गरीब कल्याण के कार्य के लिए 34 लाख करोड़ रुपये सीधे लाभान्वित लोगो के खाते में गये हैं ।
उन्होंने कहा कि गरीब और नारी शक्ति की चिंता यदि किसी ने की है तो वह केवल मोदी ने की है। 14 करोड़ घरों को नल से स्वच्छ पेयजल, नारी उत्थान नीति के तहत 1 करोड़ दीदियों का लखपती बनना जैसे कार्य मोदी ने ही सम्भव किये है । आज दुनिया दुनिया को सबसे अधिक मोबाईल बेचने वाला देश भी पिछले 10 वर्ष में भारत बना है। मोदी का लक्ष्य भारत को भविष्य में दुनिया का सबसे बड़ा प्रोड्क्शन हब बनाना है ।
बिंदल ने कहा कि कांग्रेस के शासन काल में 11 हजार स्टार्ट अप थे लेकिन मोदी के शासन काल में 1 करोड़ 11 लाख स्टार्ट अप चल रहे है । यह मोदी की युवाओं के लिए गारंटी है । मोदी सरकार ने आर्थिकी के क्षेत्र में देश को 11 वें पायदान से पांचवे पायदान पर पहुंचा दिया है । उन्होंने कहा कि गडकरी ने हिमाचल के लिए 1 लाख करोड़ की घोषणा सड़को के लिए की है । फोरलेन सड़को और टनलों का कार्य प्रगति पर है । बिंदल ने कहा कि जो कार्य कांग्रेस की सरकारें 60 साल के शासन काल में नहीं कर पाई वहीं कार्य मोदी की सरकार द्वारा 10 साल में किये गये हैं ।
जिसमें धारा 370 का हटाना और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में तीन तलाक समाप्त करना आदि शामिल हैं । जबकि पूर्व की कांग्रेसी सरकारों में नित नए घोटाले ही देखने को मिलते थे। उन्होंने प्रदेश की मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर तंज कसते हुए कहा कि वह केंद्र सरकार की योजनाओं को अपनी उपलब्धि बताकर लोगों को गुमराह करते है। उनकी बातें कांग्रेसी ही नहीं मानते है तो और क्या मानेंगे।
बिंदल ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आवाहन किया कि वह मोदी की गारंटियों और उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाए ताकि तीसरी बार भाजपा की सरकार बन सके। हिमाचल की चारों सीटें एक बार फिर भाजपा की झोली में प्रदेश का प्रबुद्ध मतदाता डालेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इतिहास पूरा देश जानती है, 60 साल तक देश की सत्ता में रहकर राज किया लेकिन एक बार फिर तुष्टिकरण पर आज कांग्रेस आ गई है।जाति धर्म के आधार पर देश और समाज को बांटने के लिए कार्य कर रही।
राजीव बिंदल ने भाजपा के संकल्प पत्र को विकसित भारत बनाने का संकल्प बताया है। उन्होंने कहा कि देश के हर वर्ग, महिला, युवा, कामगार, इन सभी का ध्यान रखकर भाजपा कार्य कर रही है और विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा जब यह सभी वर्ग सशक्त होंगे। राजीव बिंदल ने कहा कि देश आत्मनिर्भर बन सके इसके लिए लगातार भाजपा कार्य कर रही है और इन्ही बातों को लेकर भाजपा जनता के बीच जा रही है।
भाजपा को गालियां देकर वोट मांगने का प्रयास कर रही जबकि सच यह है कि कांग्रेस डेढ़ साल में कुछ नहीं कर पाई है। बिंदल ने कहा कि हिमाचल की वर्तमान सरकार का डेढ़ साल का कार्यकाल पूरा हुआ है लेकिन उनके द्वारा एक भी ऐसा काम उन्होंने नहीं किया है। जिसको लेकर वो जनता के बीच में जाकर वोट मांग सके, इस सम्मेलन को पूर्व मंत्री सुखराम ,जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, विधायक रीना कश्यप ,जिला परिषद सदस्य सतीश ठाकुर, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर ने भी संबोधित किया।