नालागढ़ न्यूज: हिम परिवेश पर्यावरण संरक्षण संस्था ने अवैध खनन के खिलाफ निकाली रैली, ज्ञापन सौंपा

नालागढ़। हिम परिवेश एवं पर्यावरण संरक्षण संस्था नालागढ़ ने क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण व अवैध खनन को एक रोष रैली निकालते हुए अपना रोष प्रकट किया। यह रोष रैली पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से नालागढ़ बाजार का भ्रमण करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंची। जिसके बाद एसडीएम कार्यालय का घेराव कर नालागढ़ प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

हिम परिवेश पर्यावरण संरक्षण संस्था द्वारा बार बार बीबीएन में अवैध खनन पर कार्रवाई न करने को लेकर अपनी आवाज बुलंद करती है। नालागढ़ के लोक निर्माण विश्रामगृह से संस्था के अध्यक्ष लक्ष्मी चंद ठाकुर की अध्यक्षता में रैली निकाली गई। आद ममें एसडीएम नालागढ़ के माध्यम से प्रदेश के सीएम को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें खनन कार्य को पूरी तरह से बंंद करने की मांग की है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि अवैध खनन को रोकने के लिए सख्ती से कार्य किया जाए। वही क्षेत्र में उद्योगों द्वारा नदी व नालों में गैर कानूनी तरीके से केमिकल छोड़ने पर सख्त कार्यवाही करने की भी मांग उठाई गई।

हिम परिवेश पर्यावरण संरक्षण संस्था के कानूनी सलाहकार नरेश घई और हिमालयन नीति अभियान के राष्ट्रीय संयोजक गुमान सिंह ने कहा कि खनन माफिया लगातार नदी नालों व निजी जमीन पर खनन करके पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे है। खनन माफिया अवैध खनन करके नियम कानूनों की धज्जियां सरेआम उड़ा रहे है। और अब तो खनन माफियाओं ने लोगों पर हमला करना भी शुरू कर दिया है। वहीं क्षेत्र को नुकसान पहुंचाने व प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए क्योंकि उद्योगों के केमिकल नदी बना लो में गिरने के कारण वह समय दूर नहीं जब बीबीएन क्षेत्र में कैंसर जैसी बीमारी हर घर में दस्तक देगी।

एसडीएम नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल ने बताया कि हिमपरिवेश पर्यावरण संरक्षण संस्था के सदस्यों ने एसडीएम कार्यालय आकर अवैध खनन को लेकर उनके द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। उन्हें संस्था के सदस्यों ने अपनी मांगों से अवगत करवाया। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया की उनकी मांग पर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जल्द ही संस्था के सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें संस्था द्वारा उठाए जा रहे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी एवं उनके सुझाव भी लिए जाएंगे

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड न्यूज : कल से हरिद्वार-ऋषिकेश में काउंटर पर शुरू होंगे ऑफलाइन पंजीकरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *