बिलासपुर न्यूज : राम लाल ठाकुर ने किया निर्माणाधीन जैटी और रेलवे ट्रैक का निरीक्षण, गुणवत्ता और एलाइनमेंट से कोई समझौता स्वीकार नहीं
सुमन डोगरा, बिलासपुर। पूर्व मंत्री राम लाल ठाकुर ने लूहनु मैदान में निर्माणाधीन जैटी व रेलवे के ट्रैक का निरीक्षण किया। राम लाल ठाकुर ने बताया कि प्रदेश सरकार के प्रयासों ये लूहनु मैदान में जैटी का निर्माण विश्व बैंक के माध्यम से किया जा रहा है जिसकी लागत करीब 6 करोड़ रुपये होगी। यह जैटी बारहामासी होगी, जब भी गोबिन्द सागर में पानी चढ़ाव पर होगा तब भी इस जैटी मार्ग पर लोगों के लिए चलने का साधन होगी। राम लाल ठाकुर ने पर्यटन की दृष्टि से भी इस जैटी से गोविंद सागर झील का विहंगम अवलोकन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि लूहनु मैदान में से गुजरने वाले रेलवे ट्रैक का भी निर्माण उत्तरी रेलवे और प्रदेश सरकार के प्रयासों से जारी हो चुका है।
यह रेलवे ट्रैक बेरी तक बनेगा और उसके आगे इस रेलवे ट्रैक का निर्माण सामरिक दृष्टि से लेह तक भारतीय सेना के तत्वावधान में पूर्ण किया जाएगा, ताकि देश की सीमाओं तक सेना का असलाह आसानी से पहुंचा कर देश की सीमाओं को सुरक्षा प्रदान की जा सके। राम ठाकुर ने आज दोनों ही योजना का मौके पर जा कर निरीक्षण किया। राम लाल ठाकुर ने कहा कि यह योजनाएं बिलासपुर शहर के लिए मील का पत्थर साबित होंगी। इसके अलावा राम लाल ठाकुर ने जैटी निर्माण और रेलवे निर्माण के कार्यों में लगी कम्पनियों के बारे में कहा कि दोनों ही योजनाएं बहुत महत्वपूर्ण है और इनमें लागत जितनी भी आए लेकिन मेटीरियल की गुणवत्ता से कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा।
यदि दोनों ही योजनाओं में गुणवत्ता के मामले में कोई कोताही बरती गई तो उसका बाकायदा टेस्टिंग लैब के माध्यम से गुणवत्ता परीक्षण करवाया जाएगा और उच्चस्तरीय जांच भी करवाई जाएगी। तो इससे पहले इस तरह की शिकायतें आएं इन निर्माण कार्य मे लगी कम्पनियां और एजेंसियां मेटीरियल गुणवत्ता और एलाइनमेंट से कोई समझौता नहीं करना चाहिए।