हिमाचल ब्रेकिंग : रामलाल मारकंडा ने कई नेताओं के साथ छोड़ी भाजपा, शिमला में रिज पर एनएसयूआई ने रवि ठाकुर और हर्ष महाजन को घेरा

लाहौल ​स्पीति/शिमला। कांग्रेस के बागी विधायक रवि ठाकुर को भाजपा का टिकट मिलते ही भाजपा के कद्दावर नेता डा. रामलाल मारकंडा ने भाजपा नेताओं के साथ पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। उधर शिमला में राज्य सभा सांसद हर्ष महाजन और रवि ठाकुर की पत्रकारवार्ता से ठीक पहले एनएसयूआई के कई कार्यकर्ताओं ने दोनों नेताओं को घे कर उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी । इस बीच धक्का मुक्की की खबरें भी आ रही है।

चुनावी हलचल के बीच पूर्व मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा मंगलवार सुबह लाहौल पहुंचे। इसके बाद अन्य पदाधिकारियों के साथ लाहौल-स्पीति भाजपा से सामुहिक इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया।

गौरतलब है कि कांग्रेस के बागी रवि ठाकुर को लाहौल-स्पीति से भाजपा का टिकट मिलने के तुरंत बाद यहां सियासी हलचल तेज हो गई है। चुनावी हलचल के बीच पूर्व मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा मंगलवार सुबह लाहौल पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  शादी से दो दिन पहले लापता हुई युवती, बैग और चाबी लगी स्कूटी बरामद, तलाश में जुटी पुलिस की तीन टीमें

इसके बाद मारकंडा ने अन्य पदाधिकारियों के साथ लाहौल-स्पीति भाजपा से सामूहिक इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया। मारकंडा ने ऐलान किया कि जो भी पार्टी उन्हें टिकट देगी उस पार्टी से आगामी चुनाव लडेंगे। उन्होंने कहा कि लाहौल-स्पीति की जनता के लिए यह कदम उठाया है।

यह भी पढ़ें 👉  रिकांगपीयो न्यूज : शोंग—टोंग प्रोजेक्ट की टनल लीक, एनएच मलबे से ठप

रवि ठाकुर को भाजपा से टिकट देने के फैसले पर लाहौल-स्पीति भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी रोष देखने को मिल रहा है।

उधर शिमला के रिज मैदान पर आज दोपहर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने रवि ठाकुर और हर्ष महाजन को घेर लिया। दरअसल दोनों नेता रिज स्थित आशियाना रेस्टोरेंट के बाहर खड़े होकर मीडिया को बयान दे रहे थे। इसी बीच रिज पर सीएम सुक्खू के जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान शिविर में शामिल होे आए एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की नजर दोनों नेताओं पर पड़ गई। एनएसयूआई कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए आशियाना के बाहर जमा हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : चोरों ने उड़ाई आलू, प्याज की बोरी और रेडीमेड कपड़ों के कार्टन, सीसीटीवी ने पकड़ाए दोनों सगे भाई

कार्यकर्ता आशियाना के टेरेस पर चढ़ गए। रवि ठाकुर को प्रेस वार्ता छोड़कर आशियाना के अंदर आना पड़ा। इसके बाद एनएसयूआई के कार्यकर्ता आशियाना का दरवाजा खटखटाते रहे और नारे लगाते रहे। एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष छतर सिंह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने रवि ठाकुर को विधायक बनाया। इन्हें कांग्रेस के आदिवासी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बनाया। इसके बावजूद दलाली की और सरकार के खिलाफ राज्यसभा चुनाव में मतदान किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *