रामपुर बुशहर…#जोश : दस साल नई पीढ़ी के कलाकारों के साथ शुरू हुई रामलीला खूब मन मोह रही लोगों का

रामपुर बुशहर। दस साल बाद शुरू हुई रामपुर की रामलीला नगर व आसपास के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। रामलीला शुरू होने से पहले ही दर्शकों की भीड़ से रामलीला कमेटी खुश है।

कमेटी के अध्यक्ष बिजेश गोयल कहते हैं कि यह स्थानीय लोगों, रामपुर प्रशासन, पुलिस और रामलीला कमेटी के सदस्यों की अथक मेहनत का नतीजा है। रामलीला में बच्चों का अभिनय भी लोगों को रिझा रहा है।

हल्द्वानी…#घर वापसी : यशपाल और संजीव की घर वापसी की खबर से झूमे कांग्रेसी, मिठाई बांटी, आतिशबाजी की

वरिष्ठ कलाकार इन बालकलाकारों को जमकर रिहर्सल करा रहे हैं ताकि शाम को जब वे मंच पर उतरें तो लोगों की तालियां उन्हें भी मिलें। स्कूलों के बच्चे भी रामलीलाओं में विभिन्न प्रस्तुतियां दे रहे हैं।

ब्रेकिंग…#बद्दी : चलती कार में लगी भीषण आग, चालक ने भागकर बचाई जान

यह भी पढ़ें 👉  कल शुक्रवार 26 अप्रैल से प्रारम्भ होगा जाखन देवी रोड में डामरीकरण का कार्य

निशु बंसल का मंच संचालन ओर जयकारो की गूंज पूरे शहर को राममय बना रही है। मेकअप मैन, साउंड सिस्टम, लाइटिंग स्टेज सेटिंग के काम पर भी खूब पसीना बहाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग: उत्तराखंड के टिहरी से अपहृत लड़की हिमाचल के चिरगांव में मिली, अपहरणकर्ता गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *