रामनगर ब्रेकिंग : टैक्सी चालक सलीम की तीनों हत्यारे गिरफ्तार, घटना का निकला हिमाचल-यूपी कनेक्शन

रामनगर । पिछले सप्ताह नेशनल हाईवे पीरुमदारा के पास स्थित ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल मार्ग पर स्थित पुलिया के नीचे एक अज्ञात शव मिलने के मामले में पुलिस ने तीन हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारों में दो यूपी के सहारनपुर के रहने वाले हें जबकि एक हिमाचल के पांवटा साहिब निवासी है।
हम आपको बता दें पीरूमदारा में ग्रेट मिशन स्कूल के पास सड़क के किनारे एक पुलिया के नीचे बरामद शव की शिनाख्त पुलिस ने मृतक की शर्ट के कालर पर लगे टैग के आधार पर की थी। पता चला था कि मृतक का नाम सलीम अहमद है। वह देहरादून के रिस्पना नगर, नेहरू कॉलोनी का रहने वाला था। पुलिस ने उसकी काल डिटेल खंगाली तो पता चला कि मोबाइल नंबर 8859500642 से अज्ञात व्यक्ति ने देवभूमि कैब देहरादून से नैनीताल के लिए बुक कराई थी।
पुलिस ने उस नंबर को ट्रेस किया तो पता चला कि चांद उर्फ परमजीत नामक व्यक्ति से 25 जून को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मोबाइल छीन लिया गया था। एसओजी एवं रामनगर पुलिस ने अपने सूचना तंत्र से इस हत्याकांड के करीब पहुंच गई। हत्याकांड का खुलासा करते हुए तंजीम अली पुत्र वाजिद अली निवासी विजय टॉकीज, सहारनपुर, परमीदर सिंह उर्फ पप्पी पुत्र रणदीप सिंह निवासी सूर्या कॉलोनी ,पोंटा साहिब हिमाचल प्रदेश तथा अजय कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी हॉट थाना कुतुब शेर सहारनपुर को हौंडा सिटी कार संख्या UK 07/ BE 7799 के साथ भूतपुरी ठाकुरद्वारा चौराहे के पास से गिरफ्तार किया।
हमसे का भूल हुई, उत्तराखंड में राजनैतिक भूचाल, देखिये अब कौन बनेगा मुख्यमंत्री, एसजे टीवी की विशेष पेशकश

उक्त होंडा सिटी कार को वे मुरादाबाद, बरेली की तरफ कटवाने चाहते थे जब चालक सलीम ने ऐसा नहीं किया तो तीनों ने सलीम को नैनीताल रोड पर सलीम अहमद की गला घोट कर मार डाला और उसकी लाश पीरूमदारा में सड़क के किनारे पुलिया के नीेचे फेंक कर फरार हो गए। पुलिस ने हौंडा सिटी कार के साथ ही मृतक सलीम का मोबाइल फोन तथा आधार कार्ड भी बरामद किया है। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध 302, 392 वे 201,120B आईपीसी के तहत न्यायालय में पेश किया जहां तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

आप अब हमारे साथ लगातार बने रह सकते हैं। नीचे दिए गए व्हाट्सअप लिंकों में से किसी को भी क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करें अपने मित्रों को भी यह लिंक शेयर करें। फिर आपको मिलेगी लगातार आपके फोन पर सत्यमेव जयते.काम की खबरें
sj media haouse sj media house 1

Sj media himachal Sj media house 20

पुलिस की टीम में रामनगर के एसएचओ अबुल कलाम, एसओजी के निरीक्षक, सुधीर कुमार, एसएसआई जयपाल सिंह चौहान, भगवान महर, दलीप कुमार,एसओजी के हवलदार दीपक अरोरा, नन्दन सिंह, एसओजी के जवान जितेंद्र कुमार, वीरेंद्र चौहान, रामनगर थाने के नीरज पाल,संदीप मलिक, एसओजी के जवान गिरीश व किशन चन्द्र शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : बंद कमरे का ताला तोड़कर सवा तीन लाख मूल्य से अधिक का सामान चुराने में छत्तीसगढ़ व सिरमौर के तीन युवक गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *