रामनगर……जी 20 को लेकर आईजी कुमाऊं ने पुलिस बल को किया ब्रीफ दिए कड़े निर्देश

हल्द्वानी। रामनगर में होने जा रहे जी 20 सम्मेलन को लेकर कुमाऊं आईजी नीलेश आनंद भरणे द्वारा ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों की ब्रीफिंग की गई। आईजी द्वारा पुलिस कर्मियों को ड्यूटी से कोई समझौता नहीं करने व पूरी चौकसी के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए। साथ ही सिपाहियों को बिना डंडे के ड्यूटी नहीं करने के निर्देश दिए गए।और कहा कि लापरवाही मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल

डिग्री कालेज के सभागार में पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए आईजी नीलेश भरणे ने कहा कि वीआईपी मूवमेंट के दौरान फ्लीट निकालना ही ड्यूटी न समझा जाए।बल्कि विरोध से बचने के लिए अपने आसपास हर मौजूद व्यक्ति से पूरी पूछताछ व उसकी सख्त निगरानी भी करनी है। किसी नेता व परीचित को बिल्कुल छूट न दी जाए ,आयोजन प्वाइंट में भी पुलिस कर्मी को पासधारक व्यक्ति से पूछताछ व उसकी पूरी चेकिंग करनी है।

G20 के सफल आयोजन के लिए नैनीताल जिले में गड़प्पू से लेकर ढिकुली तक सात सेक्टर मेें बांटा गया है। ताज व नम रिसार्ट अलग से सेक्टर बनाया गया है। तीन मेजर जोन हैं। उन्हें बताया गया कि ड्यूटी पूरी जीरो टोलरेंस होगी। पुलिस कर्मियों की ड्यूटी की केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी भी निगरानी करेगी। उन्होंने कहा कि पीएचक्यू से जितना भी पुलिस लाइन में रस्सी, बैरिकेड व अन्य जरूरी सामान मिला है, ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को बंटवा दिया जाए। इस दौरान एसएसपी पंकज भट्ट, एसपी सिटी हरवंश सिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *