निगुलसरी पर खतरे का बोल्डर @ रामपुर बुशहर : निगुलसरी के ठीक ऊपर एक बड़े बोल्डर ने छोड़ा अपना स्थान, गांव पर खतरा

रामपुर बुशहर। हिमाचल के किन्नौर जिले के निगुलसरी गाँव का नाम तो अभी लोग भूले नहीं होंगे। हाल ही में किन्नौर से हरिद्वार जा रही बस और कुछ अन्य वाहनों के ऊपर इसी स्थान पर पूरी पहाड़ी आ गिरी थी। अब खबर यह है कि निगुलसरी गांव के सीध में ननसपो सड़क मार्ग के ऊपर एक बहुत बड़ा बोल्डर अपनी जगह से खिसक गया है। जिसके चलते लोगों की नींद उड़ी हुई है।

दरअसल यह बोल्डर यदि नीचे खिसका तो अपने साथ न जाने कितना मलबा लेकर आएगा। जिससे निगुलसरी में के कई घरों पर खतरा मंडरा रहा है। तरंडा पंचायत के प्रधान हरी भगत नेगी ने प्रशासन से आग्रह किया है कि जब तक इस बोल्डर को हटा नहीं लिया जाता तब तक इसके नीचे रहने वाले निगुलसरी गांव के लोगों को सुरक्षित स्थन तक पहुंचाएं। ताकि कोई बड़ा हादसा न हो।

यह है वह बोल्डर

उन्होंने जिला प्रशासन को भी इस बारे अवगत कराते हुए जल्द से जल्द इस नई समस्या का समाधान करने की मांग की है।उन्होंने बताया कि निगुलसरी के ऊपर इससे पहले भी 2 बार चट्टाने गिर चुकी हैं और इस नई समस्या के सामने आने के बाद निगुलसरी के लोग इस वक़्त डर के साये मे रहने पर मजबूर हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नक्सलियों ने कांग्रेस के नेता को परिवार के सामने उतारा मौत के घाट, गांव में दहशत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *