#नारायणसेवा…रामपुर बुशहर: ज्यूरी में बुशहर बॉक्सिंग क्लब के सहयोग से पशुपालन विभाग जुटा लावारिश पशुओं के इलाज में
रामपुर बुशहर। शिमला ज़िले के ज्यूरी क्षेत्र में आवारा पशुओं को मुंह खुर की बीमारी से निजात दिलाने के लिए की बुशहर बॉक्सिंग क्लब ज्यूरी आगे आया है।
क्लब के सदस्यों ने इन पशुओं के उपचार के लिए प्रयास तेज किए तो सरकारी चिकित्सक व स्टाफ भी यहां आ पहुंचा। आज कल मुँह खुर की बीमारी रामपुर व निरमण्ड क्षेत्र में चरम पर है।
बारिश का कहर…रामपुर बुशहर : बारिश में गिरे पेड़ व पत्थर एनएच —5 पर दर्जनों वाहन क्षतिग्रस्त, नोगली और झाकड़ी में सड़क पर आया मलबा, तुरंत खुलवाई सड़क
ज्यूरी और दत्तनगर में लगातार प्रयासो से पशुओ का इलाज हो रहा है। लेकिन रामपुर, चुहाबाग, दकोल्ड,नोगली आस पास बीमार पशुओ की स्थिति खराब है। इन इलाकों में यदि स्वयं सेवी संस्थाएं आगे आएं ते ज्यूरी की तरह पशुओं को समय पर दवाएं मिल सकती हैं।
पशुओं को पकड़ने के लिए लेागों की आवश्यकता होती है और यदि स्वयं सेवी संस्थएं ऐसे काम में सहयोग करें तो पशु चिकित्सकों और स्टाफ भी बेहतर ढंग से पशु का इलाज कर सकता है।
उधर कुल्लू ज़िला के निरमंड खंड का पशुपालन विभाग अभी तक सक्रिय नही है। जबकि यहां बायल से ले कर अवेरी चिलानाला तक लावारिश पशु मुंह खुर रोग की चपेट में हैं।
आपको या आपके दोस्तों को हमारी खबर नहीं मिल पा रही है तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करें, अपने मित्रों को भी यह लिंक भेज सकते हैं। हर ताजी खबर आपके मोबाइल पर आएगी
https://chat.whatsapp.com/FRtyqY0WRlHKZxyPPM4AkI