#रामपुर बुशहर…जरा देख के : खाद्य विभाग के विशेषज्ञ बोले – रामपुर में सब ठीक, पचास में से कोई भी सेंपल नहीं मिला मिलावटी, जागरूकता शिविर भी लगाया

रामपुर बुशहर। खाद्य आपूर्ति विभाग विभाग ने आज होटल नो नाभ में व्यापार मंडल रामपुर बुशहर के प्रधान दीपक सूद की अध्यक्षता में जागरूकता शिविर का आयोजन किया। जिसमें लोगों को बताया गया कि सभी खाद्य पदार्थों में मसालों का उपयोग करना चाहिए और किस प्रकार तेल का प्रयोग करके सेहत को होने वाले नुकसान को बचाया जा सकता है।


शिविर में विशेषज्ञों ने बताया कि किसी भी ऐसी चीज का प्रयोग नहीं करना चाहिए जिससे कि व्यक्ति के शारीरिक रूप को नुकसान हो, क्योंकि आज के समय में सेहत का ख्याल रखना बहुत जरूरी है। इसलिए किसी भी तरह की गलत चीजों का खाद्य पदार्थों में प्रयोग नहीं होना चाहिए। खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने खाद्य विक्रेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले त्योहार के सीजन में भी आपको खाद्य पदार्थों का विशेष रूप से ध्यान रखा जाना चाहिए।

हिमाचल… ब्रेकिंग : चंबा के करातोट गांव में मकान में लगी आग, तीन बच्चों सहित पिता जिंदा जला, एक घायल

इस शिविर में राजेश बस्सी, हितेश शर्मा, आयुष शर्मा, योगेंद्र अग्रवाल व शहर के अन्य खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदार शामिल हुए। व्यापार मंडल रामपुर ने खद्य विभाग के अधिकारियों को आश्वासन दिलाया कि सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों का सभी खाद्य व्यापारी पूर्ण ख्याल रखेंगे। हर तरह से खाद्य विभाग को सहयोग देते रहेंगे। व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक सूद ने कहा कि हम हमेशा से ही व्यापारी हितैषी रहे हैं और व्यापारियों के हित का संपूर्ण ख्याल रखेंगे।

रामपुर बुशहर…नेक काम : विधायक नंद लाल ने दी खनेरी चिकित्सालय को एंबुलेंस, चिकित्सालय प्रशासन ने कहा—मरीजों को मिलेगा सीधा लाभ

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : धूमधाम से मना राज्य विद्युत परिषद पेंशनर्स कल्याण संघ स्थापना दिवस, सोनी बने नए प्रधान गुप्ता के सिर सजा महासचिव का ताज

साथ ही सरकार को भी पूर्ण रुप से सहयोग देंगे। इसके उपरांत खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने शहर में 50 के लगभग सैंपल भरे और उनका निरीक्षण मौके पर ही किया। जिसमें सभी के सभी सैंपल ठीक पाए गए। खाद्य विभाग की टीम आश्वस्त दिखी कि रामपुर बुशहर में किसी भी व्यक्ति के जीवन के साथ खिलवाड़ नहीं हो रहा है। शहर में अच्छा अच्छी क्वालिटी का खाद्य पदार्थ यूज किया जा रहा है। खाद्य विभाग की विशेष वैन रामपुर आई थी जिसमें लेबोरेटरी है। सरकार के पास अभी ऐसी दो वैन हैं और इनके पास 6— 6 जिलों का चार्ज है।

यह भी पढ़ें 👉  अर्की न्यूज : भारतीय राज्य पेंशनर्ज महासंघ जिला सोलन की जयनगर ईकाई का स्थापना दिवस 5 को

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

यह भी पढ़ें 👉  भाखड़ा विस्थापितों की आवाज को उठाने में नाकाम रहे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर : रमेश कौंडल

https://chat.whatsapp.com/FRtyqY0WRlHKZxyPPM4AkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *