छात्र राजनीति… #रामपुर बुशहर :कालेज में कोविड गाइड लाइन का नहीं हो रहा पालन, एनएसयूआाई ने कुलाधिपति को भेजा ज्ञापन

रामपुर बुशहर। पीजी कॉलेज रामपुर की एनएसयूआई के परिसर अध्यक्ष सूरज जौंगा महाविद्यालय प्रबंधन पर कोरोना की एसओपीजी का गंभीरता से पालन न करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कालेज प्राचार्य के माध्यम से राज्यपाल को कई अन्य समस्याओं को लेकर ज्ञापन भी प्रेषित किया है।


सूरज ने कहा कि महाविद्यालय खोल दिए गए हें। लेकिन रामपुर कालेज में कोविड गाइड लाइन को पालन नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कुलाधिपति को भेजे गए ज्ञापन में कहा है कि बीते वर्ष एमएससी फिजिक्स में 34 छात्रों ने प्रवेश के लिए आवेदन किया था, लेकिन उन छात्रों को अभी तक आवेदन राशि नहीं लौटाई गई है।

सड़क पर पहाड़…रामपुर बुशहर : वीडियोज / छोटे वाहनों के लिए खुला राष्ट्रीय उच्च मार्ग,सड़क खुली तो लोग पैदल ही दौड़ पड़े

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल ब्रेकिंग : हमीरपुर के नादौन कालेज के असिस्टेंट प्रोफसर पर छात्रा ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप

जिसे लेकर एनएसयूआई इकाई में महाविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ भारी रोष है। इसके साथ साथ रामपुर महाविद्यालय में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है, जिस कारण छात्रों को कई प्रकार की समस्याओं से दो चार होना पड़ रहा है। इन समस्याओं को जल्द हल नहीं किया गया तो एनएसयूआई कॉलेज में धरना प्रदर्शन करेगी। जिसकी जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की ही होगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू

नेक कार्य …रामपुर बुशहर: दीपक सूद ने खनेरी, रामपुर अस्पताल और अग्निशमन विभाग को दिए स्ट्रेचर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *