बैठक #रामपुर बुशहर : एरो सिटी रेजिडेंशियल हाउसिंग सोसायटी की बैठक में पहुंचे विधायक, सुनीं समस्याएं, दिए आश्वासन
रामपुर बुशहर । एरो सिटी रेजिडेंशियल हाउसिंग सोसायटी की बैठक सोसायटी के कार्यालय में हुई। बैठक स्थानीय विधायक नंदलाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
सोसायटी के प्रधान राजीव सिंगला ने सोसाइटी में उनका स्वागत किया और सोसाइटी की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन उन्हें सौंपा। जिसमें पानी, डंपिंग, सौंदर्यकरण, बस स्टॉप,नॉन मेंटेनेंस चार्जेस आदि की समस्याओं को उठाया गया है। विधायक ने सोसाइटी को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द कंसर्न्ड ऑफिशल के साथ मिलकर इन समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
उन्होंने उम्मीद जताई कि यह हिमाचल प्रदेश की बेहतरीन सोसाइटी बनेगी और आने वाले समय में जो भी पट्टाधारी यहां पर अपना घर बनाएंगे, उन्हें सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में शिमला से लेकर जीरो पॉइंट तक की रोड को भी चौड़ा किया जाएगा ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके। इस मौके पर सोसायटी के सभी सदस्य परिवार सहित उपस्थित हुए। मुख्य रूप से वार्ड संख्या सात की पार्षद सुषमा,गोविंद, सुदामा राम,राजीव सिंगला,जयभगवान बंसल, सतीश अग्रवाल, नरेश अग्रवाल,जयंत अग्रवाल,स्वीटी शर्मा, व संजय शर्मा आदि परिवार सहित शामिल हुए। बैठक में विशेष रुप से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चीफ मैनेजर को भी बैठक में आमंत्रित किया गया था।