किन्नर देश का हाल…#रामपुर बुशहर : तीन दिन से एनएच—5 ठप, कब खुलेगा पता नहीं, लोग अधर में, सेब सड़क पर, सीमा खतरे में

रामपुर बुशहर। पिछले तीन दिनों से किन्नौर के चौरा नामक स्थान पर एनएच 5 पर आई चट्टान को काटने में एनएच विभाग के पसीने छूट गए हैं। चट्टान देखकर लगता नहीं कि एक दो दिन और रास्ता खुल सकेगा। ऐसे में सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण इस राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने से हिमाचल के किन्नौर जिले का सड़क संपर्क शेष दुनिया से तो कट ही गया है, सीमा की सुरक्षा पर भी सवालिया निशान खड़ा हो गया है।


यहां के लोग चीन के सबसे ज्यादा निकट हैं, अगर उसकी नियत खराब हो तो उसे जवाब देने में सबसे बड़ी मददगार बनने वाली एनएच—5 ही बनेगी। लेकिन जब यही मार्ग पिछले तीन दिनों से बंद है तो आप समझ सकते हैं कि आपात स्थिति में क्या होगा।


स्थानीय निवासी राम भगत नेगी का कहना है कि आज NH 05 किन्नौर का तीसरा दिन है, ऐसा नहीं है कि प्रशासन काम नहीं कर रहा लेकिन अगर राष्ट्रीय मार्ग किन्नौर में कुछ हफ्ते के लिए बंद हो तो क्याआपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए संसाधान उपलब्ध हैं। यह बड़ा सवाल है।
सामरिक दृष्टि से न भी सोचिए तो क्या महामारी फैलने या दुर्घटना हो जाने पर किन्नौर में बेहतर अस्पताल तक नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  लेट नाइट उत्तराखंड : डोईवाला के पास सीएनजी ट्रक सड़क पर पलटा, गैस रिसाव पर दमकल टीमों ने संभाला मोर्चा


वे कहते हैं कि जब भी किन्नौर में राष्ट्रीय मार्ग बंद होता है किसानों और बागवानों को दिक्कतें शुरू होजाती हैं सरकार के व्यवस्था करने तक लोगों का नुकसान हो जाता है । अगर एक कोल्ड स्टारेज सुविधा किन्नौर में होती राष्ट्रीय मार्ग पर बंद होने पर बागवान अपना उत्पाद वहां रख सकते थे।
उन्होंने कहा कि पिछले तीन दिनों से चौरा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है।

यह भी पढ़ें 👉  नालागढ़ ब्रेकिंग : छह और 10 साल की दो बहनों के साथ जंगल में हैवानियत, आरोपी फरार

इन तीन दिनों में कितने ही युावा रोजगार की ज्वाइनिंग देने से वंचित रह गए होंगे। कितने ही लोगों के इंटरव्यूज नहीं हों सके होंगे। कितने ही बच्चे एग्जाम देने से रह गए होंगे। 3 दिन मतलब बहुत सवाल खड़े करते हैं।


उधर, पिछले तीन दिनों से रास्ता खुलने की इंतजार में इधर उधर दिन बिता रहे लोगों की जेब में अब जवाब देने लगी है। ऐसे में सड़क पर आई चट्टान को देखकर वे और हताश हो रहे हैं। तस्वीरों में देखकर आप सहज अंदाजा लगा सकते हैं कि चौरा में रामपुर की ओर से क्या स्थिति है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : बंद कमरे का ताला तोड़कर सवा तीन लाख मूल्य से अधिक का सामान चुराने में छत्तीसगढ़ व सिरमौर के तीन युवक गिरफ्तार

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

https://chat.whatsapp.com/FRtyqY0WRlHKZxyPPM4AkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *