भूस्खलन #रामपुर बुशहर: कल दोपहर के बाद खुल सकेगा किन्नौर जाने का रास्ता, अंधेरे और पत्थर गिरने के कारण रोका गया काम
रामपुर बुशहर। यदि सबकुछ ठीकठाक रहा तो ज्यूरी के पास हुए भूस्खलन से बाधित एनएच—5 के कल दोपहर तक खुलने के आसार है।
भूस्खलन के बाद से ही मौके पर डटे रामपुर बुशहर के एसडीएम यादवेंद्र पाल ने जानकरी दी है कि लगातार पत्थर आने और अंधेरा होने के कारण फिलहाल मलबा हटाने के का काम रोक दिया गया है।
उन्होंने कहा है कि यदि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो कल दोपहर तक सड़क पर आया तमाम मलबा हटा दिया जाएगा। गैरतलब है कि इस स्थान पर किन्नौर और रामपुर दोनों ओर से मशीने लगा कर मलबा हटाया जा रहा है लेकिन मलबा इतना ज्यादा है कि आज पूरा दिन काम करने के बाद भ्ज्ञी सड़क साफ नहीं हो सकी।
दरअसल इसके पीछे वजह यह है कि बार बार पहाड़ी से बड़े बड़े बोल्डर नीचे गिर रहे हैं। इसकी वजह से बार बार काम रोकना पड़ रहा था।