काम की खबर @ रामपुर बुशहर: निगुसरी के भूस्खलन प्रभावित जोन में कल 9 से 6 बजे तक बंद रहेगा यातायात, यह है वजह

रामपुर बुशहर। निगुलसरी (किन्नौर) के नजदीक भू-स्खलन क्षेत्र में लगातार छोटे-बड़े पत्थरों के गिरने से राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 से गुजरने वाले वाहनों के ऊपर मंडरा रहे खतरे को टालने के लिए एनएच विभाग ने पहाड़ी के ऊपर फंसे गिरताऊ पत्थरों को निकालने का निर्णय लिया है।

यह काम कल सुबह ही शुरू हो जाएगा। जिलाधिकारी किन्नौर के अनुसार कल सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक यह कार्य किया जाएगा। उन्होंंने बताया कि इस दौरान यह मार्ग आवागमन के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा।

दस साल बाद @ रामपुर बुशहर : युवाओं की पहल रंग लाई, इस वर्ष रामलीला के आयोजन को अनुभवी रामभक्तों की सहमति, सोमवार को श्रीकृष्ण झांकी निकलेगी

उन्होंने लोगों से अपील की है कि 30 अगस्त 2021 प्रात: 09:00 बजे से शाम 06:00 बजे के बीच निगुलसरी के समीप उपरोक्त भू-स्खलन क्षेत्र से आवाजाही न करें तथा अपने आने-जाने की योजना में उपरोक्त प्रतिबन्ध अनुसार बदलाव कर लें।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग हल्द्वानी: ओखलकांडा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख स्व. शेर सिंह नौलिया की पत्नी रीता नौलिया का निधन, अंतिम संस्कार कल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *