#बारिश का कहर…रामपुर बुशहर : बारिश में गिरे पेड़ व पत्थर एनएच- 5 पर दर्जनों वाहन क्षतिग्रस्त, नोगली और झाकड़ी में सड़क पर आया मलबा, तुरंत खुलवाई सड़क
रामपुर बुशहर। रात को हुई मूसलाधार बारिश की वजह से सड़क किनारे खड़ी दर्जनों गाडियां पेड़ व पत्थर गिरने क्षतिग्रस्त हुई हैं।
दूसरी ओर एनएच—5 नोगली और झाकड़ी के बरौनी नाले के पास बंद हो गया। प्रशासन व एनएच विभाग को खबर मिली तो तुरंत मौके पर रोड खोलने के लिये मशल व लेबर भेजी गई।
कुछ देर में एनएच खुल गया। इन दिनों मौसम विभाग ने इलाके में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर रखा है । उप मंडल रामपुर के प्रशासन ने अपने कर्मचारियों को द्वोत्र में बारिश व आपदा से हुए नुकसान की जानकारी देने को कहा है ।
हिमाचल के शिमला जिले के इस कस्बे में नगर परिषद रामपुर ने भी कुछ वार्ड में भारी नुकसान की आशंका जाहिर किया है । एसडीएम यादवेंद्र पॉल रामपुर ने लोगो से अपील की है कि वो बेवजह घरों से न निकलें।
आपको या आपके दोस्तों को हमारी खबर नहीं मिल पा रही है तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके हमारे व्हाट्स अप ग्रुप को ज्वाइन करें, हर ताजी खबर आपके मोबाइल पर आएगी
https://chat.whatsapp.com/FRtyqY0WRlHKZxyPPM4AkI