रामशहर… अनदेखी:बायला प्राथमिक पाठशाला के 23 बच्चे मौत के साए में पढ़ने को मजबूर!,स्कूल की खस्ताहाल बिल्डिंग के चलते कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
रामशहर (मुनीश शर्मा )। प्रदेश सरकार प्रदेश में बेहतर शिक्षा देने के बड़े-बड़े दावे तो करती है लेकिन इन दावों की पोल प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत रामशहर हलके के बायला का प्राथमिक पाठशाला का स्कूल खोल रहा है।
आपको बता दें कि बायला प्राथमिक पाठशाला में 23 बच्चे मौत के साए में पढ़ने को मजबूर है और प्राथमिक स्कूल की खस्ता हालत बिल्डिंग के चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
इन दिनों बरसात का मौसम है और बरसात के चलते चलते जगह-जगह से पानी टपक रहा है और बिल्डिंग की दीवारें जगह-जगह से टूट चुकी है और बड़ी बड़ी बिल्डिंग में दरारे आ चुकी है और बारिश का पानी ज्यादातर स्कूल की बिल्डिंग के अंदर जमा हो जाता है जिसके चलते बच्चों को पढ़ने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस बारे में स्कूल के हेड मास्टर मोहन लाल द्वारा पहले भी कई बार बिल्डिंग की खस्ताहाल स्थिति को सुधारने के लिए विभाग को लाखों रुपए का एस्टीमेट बनाकर भेजा गया लेकिन आज तक शिक्षा विभाग नहीं जागा। और आज आलम यह बना हुआ है कि यह खस्ताहाल बिल्डिंग कभी भी गिर सकती है और 23 बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर पढ़ने को मजबूर है।
यहां सबसे बड़ा सवाल सरकार व शिक्षा विभाग पर उठ रहा है कि पहले भी कई बार स्कूल के हैडमास्टर द्वारा स्कूल की खस्ता हालत बिल्डिंग को लेकर शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को ऐस्टीमेट देखकर स्थिति को सुधारने की मांग उठाई गई लेकिन विभाग द्वारा सुस्त रवैया के चलते इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है और आज आलम यह है कि 23 बच्चे जान जोखिम में डालकर पढ़ने को मजबूर है।
यहां पर सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या शिक्षा विभाग कोई बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है कि कोई बड़ा हादसा यहां पर पेश आए और उसके बाद ही विभाग व सरकार जागेगी अब देखना यही होगा कि कब सरकार और शिक्षा विभाग जागता है और कब बच्चों को आ रही परेशानियों से निजात मिलती है।
इस बारे में ज़ब हमने बायला पंचायत के पूर्व प्रधान अमरदेव से बातचीत की तो उनका कहना है कि बायला प्राथमिक पाठशाला की बिल्डिंग की हालत खस्ता बनी हुई है और काफी सालों से यहां पर बिल्डिंग में दरारें आ चुकी है और जगह-जगह से बिल्डिंग टूटने की कगार पर आ चुकी है और यह खसतहल बिल्डिंग कभी भी टूट सकती है क्योंकि छत से सीमेंट गिरना शुरू हो चुका है और उसमें छत से सरिये बाहर साफ तौर पर देखे जा सकते हैं उन्होंने शिक्षा विभाग व सरकार से जल्द बिल्डिंग की दशा को सुधारने की मांग उठाई है ताकि बच्चों को और अध्यापकों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना आ सके और कोई बड़ा हादसा ना हो सके. और किसी का भी कोई जान माल का नुकसान ना हो सके।