रानीखेत न्यूज : कांग्रेस के राष्ट्रीय समन्वयकों ने कार्यकर्ताओं संग सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

रानीखेत। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार दिल्ली से भेंजे राष्ट्रीय समन्वयकों मुनेन्द्र सिंह भदौरिया व सुमित्रा कुमारी यादव के साथ रानीखेत विधायक व सदन उप नेता प्रतिपक्ष करन माहरा की उपस्थिति में महंगाई, भ्रष्टाचार, महिला सुरक्षा, बेरोजगारी, तेल की बढ़ती कीमतों व रसोई गैस की दिन प्रतिदिन बढ़ती कीमतों के खिलाफ रानीखेत शहर में हाथों मे पोस्टर, झंडे लेकर विरोध व पैदल यात्रा निकालकर प्रदर्शन किया।

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नारों के माध्यम से सरकार को चेताने का काम किया। प्रदर्शन मे ब्लॉक प्रमुख ताड़ीखेत हीरा सिंह रावत, जिलाध्यक्ष महेश आर्या, पीसीसी सदस्य कैलाश पांडे, ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल सिंह देव, नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट के साथ भारी मात्रा में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने अपनी भागीदारी दी।

अच्छी खबर : उत्तराखंड के राजकीय मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस इन्टर्न की स्टाईपेंड 7500 से बढ़कर हुई 17000 रूपये प्रतिमाह

इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य अमित पांडे, क्षेत्र पंचायत सदस्य विपिन कडाकोटी, प्रभारी भिकियासैंण हेमंत माहरा, जिला पंचायत प्रतिनिधि चंदन बिष्ट, एन एस यू आई अध्यक्ष कमल कुमार, विश्व विजय सिंह माहरा, नगर उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार, उपाध्यक्ष दीप उपाध्याय, सोशल मीडिया अध्यक्ष अमन शेख, प्रमोद पाल, हबीब भाई, हेमंत बिष्ट, संदीप बंसल, जितेंद्र जुयाल, हरीश राम, प्रजापति पांडे, लक्ष्मण सिंह सहित अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लालकुआं ब्रेकिंग : दो दिनों से होटल में ठहरे थे दोनों लोग, होटल में लाश मामले में नैनीताल एसएसपी का बड़ा खुलासा

यह भी पढ़ें 👉  अर्की न्यूज : भारतीय राज्य पेंशनर्ज महासंघ जिला सोलन की जयनगर ईकाई का स्थापना दिवस 5 को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *