रानीपोखरी न्यूज : स्वच्छता, पालीथिन उन्मूलन और अपराध नियंत्रण पर पंचायतवासियों को सोशल मीडिया पर जागरूक कर रहे प्रधान रतूड़ी
रानीपोखरी (देहरादून)। रानीपोखरी पंचायत के प्रधान सुधीर रतूड़ी ने कहा हे कि जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में बढ़ चढ़ कर भागीदारी करना हर नागरिक का दायित्व है। उन्होंने कहा है कि कहा है कि एक सितंबर से एक बार में प्रयोग होने वाली प्लास्टिक पर पाबंदी लगने जा रही है। ऐसे में सभी पंचायतवासियों में इस नियम को लेकर जागरूकता होनी आवश्यक है। ताकि बाद में चालान या जुर्माने जैसे परिस्थितियों से बचा जा सके।
ग्राम प्रधान ने कहा कि जिलाधिकारी ने स्वच्छता अभियान को लेकर लोगों से अपील की है कि अपने घरों के आसपास कूड़ा ना जमा न होने दें। घरों का गंदा पानी सड़कों पर ना छोड़ें और अपने घरों के रैंप सड़कों पर ना डालें।
सोमेश्वर कांड : …और चिकित्सालय पहुंचने से पहले ही बुझ गया दीपक—सूत्र
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए आम लोग भी जागरूक हों तो अपराधियों व अपराध पर अंकुश लगाया जा सकता है। उन्होंने सोशल मीडिरूा के माध्यम से पंचायतवासियों से अपील की है कि किसी भी अपरिचित व्यक्ति को अपने घर आंगन में न बिठाएं। इसके अलावा फेरीवाले, भीख मांगने वाले लोगों को अपने घरों पर अनावश्यक ना बिठाएं।