हल्द्वानी…चुनाव : अपने सात वचन सुनाकर दर—दर वोट मांग रहे यूकेडी के रवि बाल्मीकि

हल्द्वानी। उत्तराखंड क्रांति दल से हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रवि बाल्मीकि का डोर टू डोर प्रचार तेजी से चल रहा है। इसी क्रम में उन्होंने कल गांधीनगर एवं बनभूलपुरा में डोर टू डोर प्रचार कर मतदाताओं से वोट मांगे वहीं आज सुभाषनगर क्षेत्र में मतदाताओं से मुलाकात कर वोट देकर भारी मतों से जिताने की अपील की।

उक्रांद प्रत्याशी रवि बाल्मीकि ने बताया कि डोर टू डोर प्रचार में लोग उनका भारी उत्साह के साथ स्वागत कर रहे हैं और क्षेत्रीय पार्टी युकेडी को भारी मतों से जिताने वाले हैं। उक्रांद प्रत्याशी रवि बाल्मीकि ने कहा कि उन्होंने अपने वचन पत्र में हल्द्वानी विधानसभा के मतदाताओं को सात वचन दिये हैं। जिसमें वे अपने जीतने के पश्चात विधायक को मिलने वाली सेलेरी का 70 प्रतिशत भाग जन कल्याण एवं महिला सशक्तिकरण के कार्यों में खर्च करेंगे।

उक्रांद प्रत्याशी रवि बाल्मीकि ने कहा कि वे मतदाताओं से अपील कर रहे हैं कि वे राष्ट्रीय पार्टी के विधायक प्रत्याशियों से अवश्य पूछे कि उक्रांद वचनपत्र में जो सात वचन आम जनता को दिए गए हैं, क्या राष्ट्रीय पार्टी के विधायक प्रत्याशी आम जनता के कल्याण के लिए उन सात वचनों को अपनाने को तैयार हैं। प्रत्याशी रवि वाल्मीकि ने कहा कि हल्द्वानी और उत्तराखंड का असली विकास सिर्फ क्षेत्रीय पार्टी यूकेडी ही कर सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

इसलिए इस बार प्रदेश में क्षेत्रीय पार्टी यूकेडी की सरकार बनने वाली है।डोर टू डोर प्रचार के दौरान वरिष्ठ नेता भुवन जोशी, केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल, वरिष्ठ नेता मोहम्मद इरफान, एन डी तिवारी, मोहम्मद फुरकान, किशोर रावत, जसपाल, अर्जुन सहित कई कार्यकर्ता प्रचार में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *