अर्की न्यूज : मांजू विद्यालय में रेडीनेस मेले का आयोजन
अर्की। उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय केंद्र प्राथमिक विद्यालय मांजू में स्कूल रेडीनेस मेला—2024 का भव्य आयोजन हुआ। केंद्राध्यक्ष महेश गर्ग के निर्देशन में और एसएमसी प्रधान हेमलता की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस दौरान विद्यालय ने अपने द्वार पर नए छात्रों और उनके अभिभावकों का स्वागत किया। आयोजन में शैक्षिक खेलों, इंटरैक्टिव सेशनों, और मदर मीटिंग के माध्यम से शिक्षा के महत्व को बढ़ावा दिया गया। इन गतिविधियों का उद्देश्य बच्चों की शिक्षा में अभिभावकों की भागीदारी को सुदृढ़ करना था।
शिक्षकों और अभिभावकों के बीच संवाद को प्रोत्साहित करते हुए, इस आयोजन ने शिक्षा के प्रति एक सकारात्मक दृष्टिकोण का संचार किया। विद्यालय प्रशासन ने इस अवसर पर बच्चों के लिए एक सुरक्षित और सहायक शिक्षा परिवेश की स्थापना का संकल्प लिया।
स्कूल रेडीनेस मेला 2024 की सफलता ने यह सिद्ध किया कि शिक्षा की दिशा में अभिभावकों की सामूहिक प्रतिबद्धता से बड़े परिवर्तन संभव हैं।
केंद्राध्यक्ष महेश गर्ग ने कहा कि।विद्यालय की इस पहल को सभी अभिभावकों का भरपूर समर्थन प्राप्त हो रहा है और आगे भी इस तरह के आयोजनों की योजना है। जिससे शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और सुधार को बढ़ावा मिल सके।इस दौरान जेबीटी अध्यापिका नमिता वर्मा,मनोज शर्मा और समस्त एसएमसी सदस्य उपस्थित रहे।