रामपुर बुशहर… #सुलह: काम पर लौटे सफाई कर्मी, निखरने लगा शहर
रामपुर बुशहर। यहां नगर परिषद के सफाई कर्मी शनिवार से काम पर लौट गए हैं। आज से सभी वार्डों में सफाई कार्य सुचारू ढंग से चलने लग गया है। बीते तीन दिनों से सभी वार्डों में सफाई न होने के कारण कूड़े के बड़े बड़े ढेर लग चुके थे।
ठेकेदार के अंडर में काम करने वाले सफाई कर्मियों का आरोप था कि उन्हें समय पर वेतन और अन्य भत्ते नहीं दिया जाता है। जिस कारण उन्होंने हड़ताल कर दी थी।
रामपुर के सभी नौ वार्डों में शनिवार दोपहर बाद सफाई कर्मचारियों द्वारा दोबारा से काम शुरू कर दिया गया और कूड़े को उठाना शुरू किया गया। शहर में कुछ जगह पर कूड़ा स्थाई कर्मचारियों द्वारा उठाया जा रहा था। लेकिन वार्डों की गलियों में बड़े बड़े ढेर लग गए थे।
शनिवार को अध्यक्षा प्रीति कश्यप, वार्ड नं पांच के पार्षद रोहिताश्वर मेहता और कार्यकारी अधिकारी सूरत सिंह नेगी ने ठेकेदार के मजदूरों के साथ बातचीत कर सभी मुद्दों को सुलझा लिया गया। यहां तक कि ठेकेदार द्वारा सभी कर्मचारियों के खातों में पैसे भी ट्रांसफर कर दिए गए हैं।
अध्यक्षा प्रीति कश्यप ने बताया कि सफाई कर्मचारियों और ठेकेदार के बीच पैसों को लेकर कई दिनों से नाराजगी चल रही थी। जबकि नगर परिषद की ओर से ठेकेदार को समय पर पैसों का भुगतान किया जा रहा है। दोबारा इस प्रकार की दिक्कत न आये, इसके लिए ठेकेदार के आने पर चर्चा की जाएगी और नगर परिषद की बैठक में भी इसका कोई ठोस हल निकाला जाएगा।
कार्यकारी अधिकारी सूरत सिंह नेगी ने बताया कि शनिवार को सभी कर्मचारी काम पर लौट आए हैं और सभी वार्डों में सफाई व्यवस्था सुचारू कर कूड़े के ढेरों को उठा दिया गया है। ठेकेदार के घर से वापिस आने पर उससे इस बारे में कड़ी पूछताछ की जाएगी। साथ ही दोबारा ऐसा न हो इसके लिए सख्त चेतावनी दी जाएगी।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI