लालकुआं ब्रेकिंग : गौला में फंसे दोनों युवकों को निकालने के लिए रेस्क्यू आपरेशन जारी, गौला बैराज के गेट बंद होने इंतजार

लालकुआं। गौला नदी में अचानक पानी बढ़ जाने से नदी में बने टापू में फंसे दो लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू अपरेशन अभी भी जारी है।
आज देर शाम गौलापार क्षेत्र से दो युवक बिन्दुखत्ता की ओर को आ रहे थे कि काठगोदाम बैराज से अचानक पानी छोड़ देने के चलते गौला नदी के दोनों ओर पानी का तेज बहाव हो गया जिसके बाद दोनो युवक बीच नदी में बने टापू में फंस गए। नदी के पास मौजूद युवकों को बीच नदी में फंसे उक्त दोनों युवक दिखाई दिए तो उन्होंने इसकी सूचना बिन्दुखत्ता भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी को दी जिसके बाद मंडल अध्यक्ष ने तत्काल ही मामले की सूचना कोतवाली पुलिस और लालकुआं विधायक नवीन दुम्का को दी। जिसके बाद मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह दलबल के साथ मौके पर पहुँच गये। कुछ देर बाद क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का भी पहुंच गये। प्रशासन की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड वाहन और राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। जिसके बाद कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवानों ने रस्सी के सहारे गौला नदी में उतरने का प्रयास किया लेकिन पानी का तेज बहाव होने के चलते कामयाब नहीं हो सके। पुलिस-प्रशासन द्वारा पानी बंद करवाने के लिये काठगोदाम गौला बैराज को सूचना दी गई। जिसके बाद अभी प्रशासन द्वारा पानी कम होने का इन्तजार किया जा रहा है। वहीं बचाव दल के सदस्य उक्त दोनो युवको को बचाने के प्रयास कर रहे हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  अच्छा कदम : यूपी, उत्तराखंड में लॉकडाउन उल्लघंन करने के केस वापस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *