बागेश्वर ब्रेकिंग : सभी जिला स्तरीय अधिकारियों व चिकित्सकों के अवकाश पर रोक, पारिवारिक आयोजनों में भी नहीं जा सकेंगे
बागेश्वर। जिलाधिकारी विनीत कुमार ने वर्तमान में कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में तेजी से वृद्धि होने के दृष्टिगत उसके प्रभावी रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों एवं चिकित्सकों के अवकाश पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों एवं चिकित्सकों को विभिन्न कार्यदायित्व सौपें गये हैं। कोविड-19 संक्रमण में हो रही वृद्धि को देखते हुए जिला स्तरीय अधिकारी एवं चिकित्सक बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोडेंगे, साथ ही उन्हें पारिवारिक कार्यक्रमों व समारोह आदि में प्रतिभाग करने हेतु कोई अवकाश स्वीकृति नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि विषम परिस्थितियों को छोडकर अवकाश संबंधी कोई भी पत्रावली प्रस्तुत न की जाय। विशेष परिस्थितियों में अवकाश पर जाने से पूर्व और अवकाश उपरान्त मुख्यालय वापस आने पर अपना आरटीपीसीआर की रिपोर्ट अनिवार्य रूप से कार्यालय में प्रस्तुत की जानी आवश्यक होगी। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकािरयों व चिकित्सकों से उक्त आदेश का सख्ती से अनुपालन करने को कहा, आदेश का किसी भी स्तर से उल्लंघन होने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम व महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।