मोटाहल्दू न्यूज : एसडीएम लालकुआं ऋचा सिंह ने जयपुर खीमा में बांटी आइवरमैक्टीन, बताया कैसे खानी हैं गोलियां, प्रधान सीमा पाठक भी रहीं साथ

मोटाहल्दू। प्रदेश में कोविड-19 महामारी का संक्रमण व्यापक स्तर पर फैला हुआ है इस महामारी को नियंत्रित करने के लिए सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। संक्रमण की गंभीरता के दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा बैड व आक्सीजन की उपलब्धि हेतु सभी प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य में वैक्सीनेशन का कार्यक्रम भी व्यापक रूप से गतिमान है इसी क्रम में ग्राम सभा जयपुर खीमा में बीएलओ दीपा कबड़ाल द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में आईवरमैक्टीन गोली खाने की विधि व नियम बताए जा रहे है, साथ ही सलाह दी जा रही है कि ये गोली कब और कैसे खानी है। इसके साथ ही कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए संदेश “आओ मिलकर समाज की भागीदारी से इसे हराए” वितरित किये जा रहे है।बीएलओ द्वारा किस प्रकार गांव में इन दवाओं का वितरण किया जा रहा है, और ग्रामीणों को क्या क्या जानकारियां दी जा रही है इसको लेकर लालकुआं एसडीएम रिचा सिंह द्वारा ग्राम सभा जयपुर खीमा में औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने ग्राम वासियों को कोरोना वायरस को हराने के लिए क्या क्या उपाय करने चाहिए इस पर शुजाव दिए। इस दौरान मुख्य रूप से ग्राम प्रधान सीमा पाठक, रजिस्टार कानूनगो मोहित बोरा, पटवारी मनोज रावत मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल विधानसभा के डिप्टी स्पीकर पहुंचे उत्तराखंड के महासू धाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *