ब्रेकिंग न्यूज: खुले नाले में गिरने से रिक्शा चालक की मौत, पुलिस का दावा- आरोपियों पर होगा एक्शन

नई दिल्ली। इस साल मानसून में बरसात के दौरान जलभराव और खुले नाले की वजह से कई लोगों की जान चली गई, ताजा मामला आउटर दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके का है। जहां मंगलवार को एक रिक्शा चालक जैसे ही अपने रिक्शे को लेने पहुंचा तभी उसे दौरा आ गया और वह पास ही में बिना ढक्कन वाली ड्रेन में गिर गया।

चार पसली पहलवान ने जीता दिल…लेकिन ये क्या…🤪

जिससे उसकी मौत हो गई। बाद में, स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी और फिर पुलिस और अन्य टीमों ने मिलकर मृतक की बॉडी को बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज: 1800 रुपए प्रति पेटी बिका रॉयल सेब,दामों में ₹300 तक की गिरावट से बागवान मायूस

सोलन: बारिश के बीच गुग्गापीर के दरबार में सैकड़ों भक्तों की हाजिरी

खुले ड्रेन में गिरने से एक व्यक्ति की मौत
आउटर जिले के डीसीपी जिमी चिरम से मिली जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार सुबह की पश्चिम विहार ईस्ट इलाके की है, जहां 8 बजे के करीब एक पीसीआर कॉल मिली, जिसमें पश्चिम विहार के A6 ब्लॉक जनता फ्लैट के गेट पर एक व्यक्ति के ड्रेन में गिरने की जानकारी मिली।

कमजोर दिल वाले न देखें। बद्दी में हिंसक भीड़ का नंगा नाच, एक मारा गया। #viralvideo

मृतक की पहचान 35 वर्ष सोनू के रूप में हुई है, जो पीरागढ़ी कैंप का रहने वाला था। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के दौरान पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए। जिसमें मालूम चला कि इस घटना को किसी ने अंजाम नहीं दिया, बल्कि मृतक को दौरे आने की वजह से यह घटना हुई।

यह भी पढ़ें 👉  संजौली मस्जिद में ओवैसी की पार्टी के नेता पहुंचे, विवाद होने पर मस्जिद कमेटी बोली, ये भाजपा की बी-टीम, नहीं बिगड़ने देंगे हिमाचल का माहौल

कंगना के बयान से भाजपा का किनारा और यह क्या कर दिया…#shorts

बाद में घटना की जानकारी मृतक के परिवार वालों को दी गई। उन लोगों ने भी पुलिस को बताया कि मृतक को अक्सर दौरे आया करते थे। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  कंगना रनौत ने क्यों कहा- "मुझे खेद है अपने शब्द वापस लेती हूं", पार्टी के किनारा करने के बाद आया बयान

लड़की नहीं ऐसे लड़कों को रात में बंद करके रखने की जरूरत #shorts #dhurvrathi

पुलिस के मुताबिक, ये भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ड्रेन बिना ढक्कन होने की पीछे किस एजेंसी या किस ठेकेदार की जिम्मेदारी है और उनके खिलाफ मामला भी दर्ज किया जा रहा है।

मोदी की एक और चुनौती लाओ तराजू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *