रुड़की… #डकैती : हथियारों के बल पर नगदी व चेक लूटने में 6 लोगों पर मुकदमा

रुड़की। गांव कोटवाल आलमपुर में मुर्गा फार्म स्वामी से हथियारों के बल पर 2.30 लाख नगद और तीन चेक लूट के आरोप में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
गांव कोटवाल आलमपुर निवासी एहसान ने अपनी पत्नी के नाम पर मुर्गी फार्म खोलने के लिए बैंक से लोन ले रखा है। एहसान मुर्गी फार्म पर ही अधिक समय रहकर देखभाल करने के साथ-साथ मुर्गों के लेन-देन का काम भी करता है। एहसान ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उसकी जान पहचान कुछ समय पूर्व जितेंद्र व राकेश निवासी हरियाणा से हुई थी। जान पहचान बढ़ने से जितेंद्र व राकेश भी एहसान के साथ मिलकर मुर्गी पालन व्यवसाय करने लगे। तीनों का लेनदेन भी लाखों रुपये में होने लगा। आरोप है कि कुछ दिन पूर्व जितेंद्र व राकेश 30 लाख रुपये के तीन चेक एहसान को देकर गए थे। एहसान ने तीनों चेक मुर्गी फार्म में ही स्थित कमरे में रखी अलमारी में रख दिए गए थे। आरोप है कि मंगलवार शाम एक कार में सवार होकर जितेंद्र, राकेश, सोनू, सुरेंद्र व राजकुमार निवासी गांव कूलतारपुर, जिला कैथल हरियाणा मुर्गी फार्म पर एहसान के पास आए थे। आते ही अपने द्वारा दिए गए 30 लाख के तीनों चेक वापस मांगे। मना करने पर उसके साथ मारपीट करते हुए चाकू से हमला कर घायल कर दिया। कमरे में रखी अलमारी की चाबी जबरदस्ती उसकी जेब से निकाल ली। अलमारी खोलकर उसमें रखे तीनों चेक तथा करीब 2 लाख लूट कर आतंकित करते हुए तमंचा से फायरिंग करते हुए फरार हो गए। मामले के जांच अधिकारी एसआई हाकम सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर जितेंद्र, राकेश, सोनू, सुरेंद्र व राजकुमार के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज अपडेट : काशीपुर में सड़क पर नहीं मित्र के घर पर हुई थी हरिपुर नायक निवासी कमल पंत की मौत, आधी रात को की थी एसिडिटी की शिकायत, सुबह बिस्तर पर बेहोश मिले…छोटे भाई ने दिया घटना का विवरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *