खुलासा…#रुड़की : नाबालिग दोस्त ने गोली मारकर की थी 11वीं के छात्र की हत्या

रुड़की। पुलिस ने कक्षा ग्यारह के छात्र की हत्या की गुत्थी सुलझा ​ली है। छात्र ने दोस्त को उसकी एक रिश्तेदारी की बहन अच्छी लगने की बात कही थी।

काफी समझाने के बाद वह नहीं माना तो उसकी हत्या कर दी। सिविल लाइंस कोतवाली में डीआईजी, एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने पत्रकार वार्ता में बताया कि राज सिंह उर्फ मनजीत (18) 22 अक्तूबर को घर से स्कूल जाने के लिए निकला था।


23 अक्तूबर की शाम मखदूमपुर स्कूल के पीछे गन्ने के खेत से मनजीत का शव मिला था। मनजीत की गोली मारकर हत्या की गई थी।

पुलिस को जानकारी मिली कि मनजीत का दोस्त एक नाबालिग घटना के बाद घर आया था। शक गहराने पर पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में बताया कि 12 अक्तूबर को उसका जन्म दिन था।

जिसमें अन्य दोस्तों के साथ मनजीत घर आया था। उसने उसकी एक रिश्तेदारी की बहन को पसंद करने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग उत्तराखंड : जंगल में घास काटने गए ग्रामीण पर बाघ का हमला, पति पत्नी ने भागकर बचाई जान


बदला लेने के लिए 22 अक्तूबर को मनजीत को मिलने के लिए सढौली बुलाया। जहां से दोनों मखदूमपुर के पास चकरोड पर पहुंचे। मौका मिलते ही मनजीत पर तमंचा तान दिया। जहां से मनजीत भागा तो तमंचे से फायर कर कमर में गोली मारी।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग ....... लक्ष्मेश्वर क्षेत्र में शरारती तत्वों ने शिक्षक की स्कूटी को किया आग हवाले 

जिसके बाद मनजीत लड़खड़ा ता हुआ गन्ने के खेत में जा घुसा।पीछा कर मनजीत के सिर से सटाकर दूसरी गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। हत्या के बाद अंशुल ने तमंचा नाबालिग को सौंप दिया था।
इंस्पेक्टर मंगलौर प्रवीण सिंह कोश्यारी, एसएसआई रफत अली, उप निरीक्षक जहांगीर अली, झबरेड़ा थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल, उप निरीक्षक एनके बचकोटी, शहजाद अली, कुलेंद्र रावत, कांस्टेबल यूनुस बैग, रविंद्र राणा, प्रभाकर थपलियाल, दीपक नेगी, सुदंर, देवेंद्र, नूर हसन, मोहित, अशोक, रविंद्र खत्री, कपिल और नितिन शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मातृ-मृत्यु दर व शिशु-मृत्यु दर को नियंत्रित करने के लिये करें ठोस प्रयास-डीएम तोमर

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *