बागेश्वर… #शामा हादसा : सभी शवों के पोस्टमार्टम पूरे, अब एम्बुलैंस से हल्द्वानी भेजने की तैयारी

बागेश्वर। शामा हादसे में मौत का शिकार हुये पश्चिम बंगाल के पांच लोगों शवों के पोस्टमार्टम हो गये हैं। बागेश्वर पहुचें उनके परिजनों ने जिलाधिकारी से मिलकर शवों को उनके पैतृक आवास पहूचाने के लिये हेलिकप्तर की मांग की थी लेकिन जिलाधिकारी ने उनकी मांग नहीं मानी।


कल रात मृतकों के परिजन बागेश्वर पहुचे और अपने परिजनों की शिनाखत की। बागेश्वर। शामा हादसे में मौत का शिकार हुये पश्चिम बंगाल के पांच लोगों शवों के पोस्टमार्टम हो गये हैं। बागेश्वर पहुचें उनके परिजनों ने जिलाधिकारी से मिलकर शवों को उनके पैतृक आवास पहूचाने के लिये हेलिकप्तर की मांग की थी लेकिन जिलाधिकारी ने उनकी मांग नहीं मानी।


कल रात मृतकों के परिजन बागेश्वर पहुचे और अपने परिजनों की शिनाखत की। बागेश्वर। शामा हादसे में मौत का शिकार हुये पश्चिम बंगाल के पांच लोगों शवों के पोस्टमार्टम हो गये हैं। बागेश्वर पहुचें उनके परिजनों ने जिलाधिकारी से मिलकर शवों को उनके पैतृक आवास पहूचाने के लिये हेलिकप्टर की मांग की थी लेकिन जिलाधिकारी ने उनकी मांग नहीं मानी।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत


कल रात मृतकों के परिजन बागेश्वर पहुचे और अपने परिजनों की शिनाखत की। जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्स्वाण और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी ने भी प्रशासन के सामने मृतकों के परिजनों की मांग का समर्थन किया।

यह भी पढ़ें 👉  कंगना उवाच : योगी आदित्यनाथ का नारा बंटोगे तो कटोगे एकता का आहृवान

लेकिन बात नहीं। बनी अब सभी शवों को एम्बुलैंस के माध्यम से हल्द्वानी पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। परिजन भी उनाके साथ जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *