बिलासपुर के सचिन भारद्वाज ने लिया 11वीं फायर फॉक्स ईटीवी शिमला रेस में भाग
सुमन डोगरा, बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के शिमला में अब तक की सबसे बड़ी 11वीं फायर फॉक्स ईटीवी शिमला रेस का आयोजन किया गया। इस रेस में भारत के 45 शहरों से तथा तीन बाहरी देशों से माउंटेन बाइकिंग के शौकीन 126 प्रतियोगियों ने भाग लिया ।
बिलासपुर से रोड़ा सेक्टर निवासी 47 वर्षीय सचिन भारद्वाज ने भी रेसिंग इवेंट में मास्टर आयु वर्ग (40 से 55 वर्ग )में भाग लिया और अपनी कैटेगरी में नौवां स्थान प्राप्त किया। सचिन ने बताया कि इससे पहले भी वह 2021-22 और 23 में इस प्रसिद्ध रेस में भाग ले चुके हैं । और हर बार रेस को पूरा किया है ।
उन्होंने बताया कि बिलासपुर जिला से इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले वह अकेले साइकलिस्ट थे। और सबसे अहम बात यह है कि 126 प्रतियोगियों में से 100 प्रतियोगी ही रेस को पूरी कर पाए। दो दिन की इस प्रतियोगिता में कुल 120 किलोमीटर की दूरी तय की गई।
यह प्रतियोगिता शिमला के रिज से आरंभ होकर मशोबरा, ढली कैचमेंट एरिया, कुफरी , पोर्टल हिल्स क्षेत्र में समाप्त हुई। उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजन अक्सर होते रहने चाहिए क्योंकि नई पीढ़ी को इस तरह के आयोजनों से नशे से दूर रहने और पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए प्रेरणा मिलती है। निश्चित तौर पर सचिन भारद्वाज लगातार युवाओं में इस तरह की प्रेरणा का संचार करते रहते हैं।
सोलन सिरमौर के गांवों से लौटे पत्रकारों ने बताई चुनाव की असलियत