रामनगर: सचिन तेंदुलकर ने बनाए पकौड़े, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
रामनगर। सचिन तेंदुलकर जब क्रिकेट खेलते थे तो वो मैदान पर हर पल का आनंद उठाते थे। चाहे वो बल्लेबाजी कर रहे हों, गेंदबाजी कर रहे हों या फिर फील्डिंग कर रहे हों, क्रिकेट की हर विधा का वो पूरा लुत्फ उठाते थे। अब जब क्रिकेट से रिटायरमेंट की जिंदगी जी रहे हैं, तो घूमने-फिरने के साथ खाने के अपने शौक को भी सचिन तेंदुलकर ने उतना ही रोचक बनाया हुआ है।
पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में पिछले महीने जंगल की सफारी की थी। उस दौरान बारिश होने पर उन्होंने वन विभाग के रेस्ट हाउस में पकौड़े बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है। उन्होंने वन कर्मियों को पकौड़े बनाने के टिप्स भी दिए थे।
29 से 30 मार्च तक कॉर्बेट पार्क के ढिकाला जोन में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, पत्नी अंजली के साथ जंगल की सफारी करने आये थे। जंगल सफारी के दौरान कॉर्बेट पार्क के निदेशक डॉ. धीरज पांडेय सहित वन कर्मियों की टीम उनके साथ मौजूद रहे। उन्होंने खिनानौली रेस्ट हाउस में दो दिन रात्रि विश्राम किया था।
सोशल मीडिया पर साझा वीडियाे में सचिन तेंदुलकर ने बताया कि बारिश होने के चलते जंगल की सफारी नहीं हो पा रही है। ऐसे में रेस्ट हाउस के किचन में वन कर्मियों द्वारा बनाए पकौड़ों को उनके द्वारा तला गया। साथ ही वन कर्मियों को उन्होंने पकौड़े बनाने की विधि भी बताई थी।
सचिन ने फेसबुक पर शेयर किया वीडियो
पिछले दिनों क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर उत्तराखंड आए थे। सचिन दो दिन के लिए जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में रुके थे। उस दौरान का एक वीडियो सचिन तेंदुलकर ने फेसबुक पर शेयर करते हुए अपने प्रशंसकों को उपहार दिया है। इस वीडियो में सचिन बता रहे हैं कि हम जंगल सफारी पर जा रहे थे। अचानक बारिश हो गई, हमें जंगल सफारी कैंसिल करनी पड़ी।