बद्दी…फार्मा: प्रदेश के 7 दवाओं के सैंपल हुए फेल,बाजार से पूरा बैच हटाने के कर दिए है आदेश जारी
बद्दी। विश्व के मानचित्र पर उभरे हिमाचल प्रदेश के उद्योगों में निर्मित दवाओं के सैंपल मानकों पर खरे नहीं उतर रहे हैं। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) के ताजातरीन जारी ड्रग अलर्ट में देशभर की 35 दवाओं में से हिमाचल प्रदेश के उद्योगों में बनने वाली 7 दवाओं के सैंपल फेल हो गए है।
इनमें से औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन,ऊना व पांवटा की कंपनियों के सैम्पल फ़ैल हुए हैं ।
सीडीएससीओ द्वारा जारी ताजा अलर्ट के बाद दवा नियंत्रक बद्दी नवनीत मारवाहा ने हिमाचल की फार्मा कंपनियों को नोटिस जारी कर पूरा बैच बाजार से हटाने के आदेश जारी कर दिए है। और सख्त कार्रवाई की बात कही है।