हल्द्वानी…ब्रेकिंग: मध्यप्रदेश के चंदन तस्कर पहुंचे गौलापार, पेड़ काटते ग्रामीणों ने धरे, पुलिस को सौंपे

हल्द्वानी। गौलापार के बसंतपुर गांव में ग्रामीणों ने तीन चंदन की लकड़ी चोरों को पकड़ लिया है। उनके हवाले से चंदन की लकड़ी के गिल्टे और पेड़ काटने के उपकरण बरामाद हुए हैं। गा्रमीणों ने तीनों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। घटना आज तड़के साढ़े तीन बजेे की है।


मिली जानकारी के अनुसार बसंतपुर निवासी गिरीश चंद्र सुयाल की जमीन पर कुछ चंदन के पेड़ खड़े हैं। आज सुबह लगभग साढ़े तीन बजे गिरीश की नींद पेड़ के गिरने की आवाज के साथ खुली। गिरीश के अनुसार उन्होंने खिड़की से झांक कर देखा तो बल्ब की रोशनी में उन्हें एक पेड़ कटा हुआ दिखाई पड़ा। जिसे तीन लोग काट रहे थे। इस पर गिरीश से चोर-चोर का शोर मचा दिया।


आवाज सुनकर ग्रामीण इकट्ठे हो गए। जिन्हें देखकर पेड़ के टुकड़े कर रहे तीन लोग भागने लगे। ग्रामीणों ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया। चोरों ने ग्रामीणों के चंगुल से बचने के लिए उन पर हमला भी किया लेकिन एकजुट ग्रामीणों ने उनका डटकर मुकाबला किया और आखिर में चोरों ने हथियार डाल दिए।
ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया। उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने स्वयं को मध्य प्रदेश का रहने वाला बताया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल

उनके पास से पेड़ काटने के उपकरण भी बरामद हुए। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम नरजेश, भोला व विवयेंदर बताया। उन्होंने बताया कि उन्होंने गिरीश के दो पेड़ काट दिये थे। मौके पर एक पेड़ पड़ा हुआ मिला जबकि एक पेड़ को काटकर उसके दो गिल्टे भी मौके स ग्रामीणों ने बरामद किए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार


सुबह गिरीश के साथ ग्रामीण चोरों व बरामद लकड़ी को लेकर चोरगलिया पुलिस थाने पहुंचे और चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *