नंदा देवी मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य कार्यक्रमों के आयोजक बने संजय साह रिक्खू

अल्मोड़ा – नंदा देवी मंदिर समिति की बैठक नंदा देवी गीता भवन में आहुत की गई। जिसमें आने वाले पौराणिक नंदा देवी मेला 2023 को भव्य बनाने हेतु विचार-विमर्श किया गया और कुमाऊ के साथ-साथ गढ़वाल एवं अन्य प्रदेशों के सांस्कृतिक दलों के कार्यक्रम और कलाकारों का प्रदर्शन नंदा देवी प्रांगण में एवं एडम्स गर्ल्स इण्टर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित किये जायेंगे और उन्होंने यह भी बताया कि एडम्स प्रांगण होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य कार्यक्रमों हेतु संजय साह रिक्खू को संयोजक की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल

इनके साथ इस कार्यक्रम को भव्य रूप देने में अमरनाथ सिंह नेगी व दिनेश मठपाल और आशुतोष भट्ट का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहेगा। दिनांक 20 सितम्बर 2023 से होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम जो कि दोपहर 2 बजे से आयोजित होने हैं। उसकी समस्त जिम्मेदारी संजय साह रिक्खू को दी गई है। संजय साह रिक्खू के पूर्व अनुभव के अनुसार इस नंदा देवी मेले को भव्य रूप देने में उनके पुराने अनुभवों का लाभ लिया जायेगा ।

बैठक में सभी द्वारा एक मत होकर यह प्रस्वाव पारित किया। बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष मनोज वर्मा, मुख्य संयोजक मनोज सनवाल, मेला सह-संयोजक अर्जुन बिष्ट चीमा, कोषाध्यक्ष हरीश बिष्ट, धनसिंह मेहता, कुलदीप मेर, अन्नू साह, राजकुमार बिष्ट, महेन्द्र बिष्ट, अमरनाथ सिंह नेगी, रवि कन्नौजिया, रवि गोयल, सी.पी. वर्मा, देवेन्द्र जोशी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *