सोलन ब्रेकिंग : खाटू श्याम का संकीर्तन 9 को, आठ को निकलेगी हाथी-घोड़े और ऊटों के साथ निशान यात्रा

सोलन। श्री श्याम परिवार ट्रस्ट सोलन का तृतीय श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का 9 जून को आयोजन किया जाएगा। इससे एक दिन पूर्व यानी आठ जून को सोलन में खाटू श्याम बाबा की शानदार निशानयात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस बार निशानयात्रा में हाथी घोड़े और ऊंट भी हिस्सा लेंगे। इसके अलावा एक हजार से ज्यादा श्याम भक्त निशान लेकर यात्रा की अगुवाई करेंगे।

यहां आयोजित एक प्रेस वार्ता में ट्रस्ट के प्रधान त्रिलोक अग्रवाल और अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि यह लगातार तीसरा वर्ष है कि जब श्री श्याम परिवार सोलन ट्रस्ट की ओर से सोलन में श्री श्याम महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस दो दिवसीय आयोजन में आठ जून को श्री श्याम निशान यात्रा निकाली जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  चिट्टा तस्करी का सरगना गिरफ्तार, शिमला पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी

सुनिए क्या बोले श्री श्याम परिवार सोलन ट्रस्ट के पदाधिकारी पत्रकारवार्ता में

https://www.facebook.com/satymevjaytenews/videos/2214001552268039

माता शूलिनी मंदिर परिसर से दोपहर बार दो बजे शुरू होने वाली निशान यात्रा देर सायं ठोडो मौदान पर आकर समाप्त होगी। इस बार निशानयात्रा में हाथी, घोड़ों और ऊंट विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे। उन्होंने बताया इस निशानयात्रा में एक हजार श्याम भक्त निशान लेकर चल रहे होंगे।

इन निशानों को निशुल्क भक्तजनों में वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूरे दो दिवसीय आयोजन को शांति पूर्ण और बिना विघ्नबाधा के संचालित करने के लिए अलग—अलग कमेटियां गठित की गई हैं। इसके अलावा जिला पुलिस से भी अतिरिक्त सुरक्षा कर्मी तैनात किए जाने की मांग की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  योगी आदित्यनाथ की राह पर हिमाचल की कांग्रेस सरकार, जूस कॉर्नर, रेहड़ी संचालकों को बतानी होगी पहचान, विक्रमादित्य सिंह ने किया एलान

उन्होंने बताया कि 9 जून को ठोडो मौदान में होने वाले श्री श्याम संर्कीतन में जयपुर से आयुष सोमनी, मंसौर से अधिष्ठा व अनुष्का भटनागर बहनें और और दिल्ली से किशोरी ​कनिष्का श्याम बाबा के भजनों संगत को निहाल करेंगे। संकीर्तन का संचालन हरियाणा के सिरसा वाले राजेश गोय रिंकू करेंगे। यह संगीत संध्या दिल्ली के राहुल राज म्यूजिकल ग्रुप की धुनों से लबरेज रहेंगी।

उन्होंने बताया कि संकीर्तन के दिन यानी नौ जून को ठोडो मैदान में श्री खाटू श्याम बाबा का भव्य दरबार लगाकर बाबा का अलौकि​क श्रंगार किया जाएगा। बाबा को छप्पन भोग लगाया जाएगा। इसके अलावा अखंड ज्योति व भव्य श्याम रसोई भी आकर्षण का केंद्र रहेंगी। इसके अलावा भगवान व भक्तों पर इत्र व पुष्प वर्षा की व्यवस्था भी की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल में सुक्खू सरकार के कार्यकाल में 22 राज्य सहकारी बैंक ब्रांचों को खोलने की मिली स्वीकृति: विक्रमादित्य सिंह

पत्रकार वार्ता में श्री श्याम परिवार सोलन ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, प्रधान त्रिलोक अग्रवाल, उपप्रधान गौरव मित्तल, सचिव गौरव गुप्ता, कोषाध्यक्ष राहुल गोयल, अशोक गुप्ता, महिला प्रधान शिविका गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य प्रभु मालपानी, चंदर पाल अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, दिनेश गर्ग, पवन गोयल, पवन अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, ललित गर्ग, श्यामलाल पम्मी, राजेश गर्ग, पंकज तायल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *