अल्मोड़ा… #शिकंजा: उत्तराखंड-यूपी में एसटीएफ का छापा, अल्मोड़ा जेल में दो कैदियों के पास मिली नकदी और मोबाइल
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जेल से रंगदारी का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि मंगलवार को मोबाइल और नकदी बरामद हो गई। स्पेशल टास्क फोर्स और अल्मोड़ा पुलिस की छापमारी में जेल में बंद दो कैदियों के पास से नगदी,मोबाइल फोन मिला है।
नारकोटिक्स, उगाही, जेल नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिये एसटीएफ ने एक साथ कई जगहों पर एक साथ छापेमारी की है।
उत्तराखंड एसटीएफ ने इस साल की चौथी रेड में अल्मोड़ा जेल में बंद महिपाल और अंकित बिष्ट की तलाशी के दौरान एक मोबाइल, एयर फ़ोन, एक सिम और चौबीस हज़ार नगद बरामद किए। महिपाल हत्या के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है और अंकित नारकोटिक्स जेल के अंदर से नारकोटिक्स का व्यापार कराने का नेटवर्क ध्वस्त करने के लिये पौड़ी, कोटद्वार, बड़ोवाला (दून), ऋषिकेश के साथ ही बरेली, शाहजहापुर में अलग-अलग एक साथ रेड की गई। अभी तक रेड में लाखो रुपये, नारकोटिक्स के साथ बरामद किए गए हैं।
इस गैंग के लिए ऑनलाइन ट्रांसक्शन से पैसे इकट्ठा कर जेल में पहुचांने वाला भी पौड़ी से गिरफ्तार किया गया है।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI