हल्द्वानी ब्रेकिंग : महिला हेल्पलाइन में आए जीजा-साले में हाथापाई
हल्द्वानी। पारिवारिक विवाद सुलझाने को शनिवार को काउंसलिंग के लिए कोतवाली स्थित महिला हेल्पलाइन पहुंचे जीजा-साले में जमकर हाथापाई हो गई। पुलिस ने बमुश्किल दोनों को अलग किया और कोतवाली में बिठा दिया। दोनों के खिलाफ शांति भंग के आरोप में चालान की कार्रवाई की गई है।
हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र निवासी युवती और खटीमा निवासी युवक की शादी करीब सवा साल पहले हुई थी। शादी के कुछ समय बाद दंपति में मतभेद होने पर विवाद शुरू हो गया। मामला चौकी, थाने फिर महिला हेल्पलाइन पहुंचा।
शनिवार को दंपति दूसरी काउंसलिंग के लिए कोतवाली पहुंचा था। युवती के साथ उसका भाई और युवक के साथ उसकी बुजुर्ग मां भी आई थीं। हेल्पलाइन में बातचीत के बाद दोनों पक्ष कोतवाली से बाहर निकल आए। इस दौरान कोतवाली के सामने सास-बहू में किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई।
इस पर युवक ने मां को समझाते हुए मामला शांत करने को कहा लेकिन इस दौरान युवती ने पति का मोबाइल छीनने की कोशिश की। जब युवक ने ऐसा करने से रोकने के लिए कोशिश की तो युवती के भाई ने अपने बहनोई से हाथापाई शुरू कर दी। दोनों में मारपीट होती देखकर कोतवाली स्टाफ ने दोनों को बमुश्किल अलग कराया। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि दोनों लोगों का शांति भंग की धारा में चालान किया गया है।
Reaction Video : ध्रुव राठी ने खोल दी मोदी की पोल पट्टी, हो न जाए नुकसान, भाजपा घबराई —भाग 1
परिचर्चा: हमीरपुर से आया आदमी बोला— खतरे में है अनुराग की सीट, सुरेश— कंगना के सितारे भी संकट में
ELCURA SOLAN : माता — पिता की यादें ताजा रखने को डा. साहिल ने क्लीनिक को बना दिया शानदार हास्पिटल
सोलन सिरमौर के गांवों से लौटे पत्रकारों ने बताई चुनाव की असलियत I SJ TV I Satymev Jayte
सोलन के प्रदीप से पूछो हंस कैसे लाते हैं जिंदगी में बहार I SJ TV I Satymev Jayte