एडम्स में विगत दिनों बिना अनुमति के संचालित हुए झूलों की जांच के लिए एस डी एम ने भेजा पुलिस उपाधीक्षक को पत्र

अल्मोड़ा-उपजिलाधिकारी सदर जयवर्धन शर्मा ने पुलिस उपाधीक्षक को पत्र लिखकर एडम्स परिसर में दिनांक 19 सितम्बर से 26 सितम्बर के तक बिना अनुमति के संचालित झूलों की विस्तृत जांच करने की बात कही है।

पत्र में कहा गया है कि कतिपय लोगों द्वारा एडम्स बालिका इण्टर कालेज परिसर में दिनांक 19 सितम्बर से 26 सितम्बर के मध्य बिना अनुमति के झूलों का संचालन किया जा रहा था। उपरोक्त प्रकरण में दिनांक 19 सितम्बर से 26 सितम्बर के मध्य एडम्स बालिका इण्टर कालेज अल्मोड़ा में अनाधिकृत रूप से संचालित झूलों के सम्बन्ध में जांच कर विस्तृत जांच आख्या 10 दिन के भीतर उपलब्ध कराएं।

विदित हो कि एडम्स परिसर में बिना अनुमति के झूले संचालित किये जा रहे थे जिसका संज्ञान लेकर उप जिलाधिकारी ने विगत दिवस एडम्स परिसर में झूलों के संचालन पर रोक लगा दी थी‌।विगत सायं ही झूलों के संचालन की अनुमति झूलों स्वामी द्वारा ली गयी।जिन्हें रात्रि 9 बजे तक ही संचालित करने की अनुमति मिली है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड न्यूज : सड़क दुर्घटनाएं होने पर लापरवाही बरतने वाले थानेदार भी नपेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *