देहरादून…हमला: उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत की सुरक्षा में चूक, मंच पर चाकू लेकर चढ़ा शख्स

देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व सीएम व कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। दरअसल, उधम सिंह नगर के काशीपुर में कांग्रेस के सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस आयोजन के दौरान एक शख्स चाकू लेकर मंच पर जा पहुंचा और कांग्रेसियों को चाकू मारने की धमकी दी। इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, गनीमत रही कि रावत समेत सभी नेता मंच से नीचे आ चुके थे। बाद में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उसे दबोचकर चाकू छीना और पुलिस के हवाले कर दिया।

मोटाहल्दू…सनसनी : हल्दूचौड़ में सोयाबीन फैक्ट्री के पास नहर ​में मिला अज्ञात शव, फिलहाल शिनाख्त नहीं


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस नेता व पूर्व सीएम हरीश रावत उधम सिंह नगर के काशीपुर में कांग्रेस के सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे। यह कार्यक्रम रामलीला मैदाम में आयोजित किया गया था। जैसे ही हरीश रावत अपना संबोधन खत्म करने के बाद मंच से नीचे उतरे एक अधेड़ अचानक मंच पर पहुंच गया और संबोधन स्थल पर पहुंचने के बाद उसने माइक से जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिए। वहीं, उसकी इस गतिविधि का जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध किया और माइक बंद कर दिया।

हल्द्वानी… जय हो : एक समाज श्रेष्ठ समाज ने मनाया ‘भारतीय सेना प्रणाम राष्ट्रीय दिवस’, सरकार से भी सेना प्रणाम दिवस घोषित करने की मांग उठाई


तभी आक्रोशित अधेड़ ने अचानक छुरा निकाल लिया और जय श्री राम नहीं बोलने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद कार्यक्रम स्थल और मंच पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, कांग्रेस नेता प्रभात साहनी ने अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर युवक को पकड़ लिया और चाकू को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। कांग्रेस का आरोप है कि यह प्रशासन की बड़ी चूक है। वहीं, इस संबंध में पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि आरोपित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आरोपित कुछ दिन पहले टावर पर चढ़ गया था और पीएम से बात करने की जिद कर रहा था। बमुश्किल उसे नीचे उतारा गया था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : VIDEO/ नैनीताल जिले के जंगलों में लगी आग बुझाने में जुटा वायुसेना का MI-17 हेलीकाप्टर, भीमताल झील से पानी लिफ्ट कर डाल रहा आग पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *