नालागढ़ विधानसभा के क्षेत्र में 10 जुलाई को होने वाले उप चुनावों को लेकर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

पंजाब बॉर्डर को किया गया पूर्ण तौर पर सील
हर आने-जाने वाली गाड़ियों की की जा रही है चेकिंग
उपचुनावों को लेकर पुलिस द्वारा किए गए हैं सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम: भीषम ठाकुर

नालागढ़। नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक कृष्ण लाल ठाकुर द्वारा दिए गए इस्तीफे के बाद अब क्षेत्र में 10 जुलाई को उपचुनाव होने हैं जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है। और उपचुनावों के मद्देनजर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है पंजाब सीमा पर पुलिस की टीमों द्वारा लगातार नाकाबंदी की गईं है और हर पंजाब की ओर आने और जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज: कहीं भूस्‍खलन तो कहीं भारी बारिश… हिमाचल में 77 सड़कें बंद, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

पुलिस द्वारा जवानों को जगह-जगह तैनात कर दिया गया है और पुलिस की ओर से सुरक्षा के मद्देनजर सीआरएफ और बीएसइफ की टीमें मौका पर तैनात कर दी गई है पुलिस का कहना है कि तीन टीमें सीआरएफ की मंगवाई गई है और जिनमें से दो सीआरएफ की टीमें है और एक बीएसएफ की टीम तैनात की गई है जिन्हें नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 14 नाकों पर लगाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : एनएचएआई अधिकारी फाइलों में ही उलझे, मकान पर फिर मंडराने लगे खतरे के बादल

इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए डीएसपी भीष्म ठाकुर ने बताया कि उपचुनावों को लेकर पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली है और पंजाब सीमा पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और जगह-जगह नाकेबंदी पुलिस की ओर से की जा रही है और पुलिस की ओर से सीआरएफ की तीन कंपनियां मंगवाई गई है जिनमें से दो कंपनियां सीआरएफ की है और एक कंपनी बीएसएफ की तैनात की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  अनुयायियों के साथ इस आलीशान आश्रम में मौजूद साकार हरि, पुलिस ने बनाया घेरा; दमकल गाड़ियां भी पहुंचीं

उन्होंने बताया कि पूरे क्षेत्र में 14 नाके लगवाए गए हैं और जितने भी पंजाब सीमा पर चोर रास्ते हैं वहां पर भी पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी है। आपको बताँ दें कि नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 121 पोलिग बूथ बनाए गए हैं जिनमें से 18 पोलिंग बूथ ऐसे हैं जो अति संवेदनशील है। 103 संवेदनशील बूथ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *