उत्तराखंड…बेटे को पिटता देख पिता को पड़ा हार्ट अटैक, मौत

रुड़की। कार से बाइक को साइड लगने से नाराज युवकों ने कार चला रहे युवक को नीचे उतारने के बाद दौड़ा दौड़ाकर पीटा। युवक अपने बुजुर्ग पिता को दून के अस्पताल से दवा दिलाकर लौट रहा था। बेटे को पिटता देख पिता को दिल का दौरा पड़ गया और उनकी मौत हो गई।

लक्सर के ढाढेकी गांव के 70 वर्षीय बुजुर्ग काफी दिनों से दिल की बीमारी से ग्रस्त थे। उनका देहरादून के एक अस्पताल से इलाज चल रहा था। बुधवार को उनका बेटा उन्हें दिखाने अस्पताल ले गया था। वापसी में देर शाम पथरी थाने के धनपुरा में उनकी कार से एक युवक की बाइक को हल्की सी साइड लग गई।

उत्तराखंड…उप चुनाव : मुख्यमंत्री धामी नौ मई को करेंगे नामांकन

उन्होंने कार रोककर देखा तो बाइक सवार दोनों युवक ठीक थे। आसपास के लोगों ने उन्हें जाने को कह दिया। इसके बाद बेटा बुजुर्ग पिता को लेकर लक्सर की तरफ चल दिया। थोड़ी ही दूरी पर पीछे से तीन बाइकों पर डंडे, सरिए आदि लेकर आए छह युवकों ने फिर से उनकी कार रोक ली। बेटे ने खतरा भांपकर कार के चारों दरवाजे अंदर से बंद कर किए।

उत्तराखंड…. सावधान: यहां घूम रहे हैं फर्जी ट्रेवल एजेंट

यह भी पढ़ें 👉  स्पेशल ओलंपिक भारत की अध्यक्ष डाॅ. मल्लिका नड्डा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक और महत्वपूर्ण दायित्व मिला

इसके बाद युवकों ने सरिए से कार का सामने का शीशा तोड़कर बेटे को बाहर खींच लिया और उसे दौड़ा, दौड़ाकर पीटने लगे। बेटे को पिटता देख बुजुर्ग पिता को वहीं दिल का दौरा पड़ गया। उनके बेहोश होकर गिरने पर भी युवक इसे नाटक मानते रहे।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग उत्तराखंड …सड़क हादसे में इकलौती बेटी की मौत, माता- पिता घायल

उत्तराखंड… धन्‍नासेठ किसान मारे बैठे थे गरीबों के हिस्‍से पर कुंडली, अब वापस करनी होगी पीएम किसान सम्मान निधि

उन्होंने बेटे को कार सहित सुल्तानपुर चौकी में देने की बात कही और उनमें से दो उन्हीं की कार में बैठ गए। सुल्तानपुर चौकी आने से थोड़ा पहले युवक ने एक नर्सिंग होम पर गाड़ी रोककर डॉक्टर बुलवाया। डॉक्टर ने जांच के बाद बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : कार पेड़ से टकराई, किन्नर सहित दो की मौत

उत्तराखंड…मुबारक हो : समाज कल्याण विभाग में 29 मिनिस्ट्रीयल कर्मचारियों को प्रमोशन का तोहफा

बुजुर्ग की मौत होने का पता चलते ही उनके साथ कार में बैठकर आए दोनों युवक भाग गए। बाद में परिजनों ने शव गांव लाकर अंतिम संस्कार कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *