हल्द्वानी न्यूज : पोखरधार में वरिष्ठ नागरिकों को किया जागरूक, बगड़ में छात्रों को पढ़ाया कानून का पाठ
हल्द्वानी। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सुबीर कुमार के निर्देश पर प्राधिकरण की सचिव बीनू गुलयानी ने गुरुवार को मल्ला नैनीताल के जिले के पोखरधार व राजकीय इंटर कालेज बगड़ में विधिक जगरुकता शिविर का आयोजन किया गया। जागरूकता अभियान के दौरान वरिष्ठ नागरिक दिवस पर जागरूक किया गया।
पोखरधार में आयोजित शिविर में वरिष्ठ नागरिकों को उनको अधिकार, वृद्धावस्था पेंशन,तथा वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण और कल्याण संबंधित कानून एवं योजनाओं पर जागरूकता शिविर वरिष्ठ नागरिकों के कानूनी अधिकार और इस बात से अवगत कराया गया।
सोलन मेयर का पद दोबारा संभालते ही भावुक हो गईं ऊषा शर्मा
उन्हें बताया गया कि भरण पोषण में भोजन, कपड़े, निवास, चिकित्सा देखभाल आदि उनके अधिकार हैं। उपरोक्त शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकलाप, निःशुल्क विधिक सहायता, लीगल एड क्लिनिक, स्थाई लोक अदालत , मासिक लोक अदालत, राष्ट्रीय लोग अदालत,नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, हेल्पलाइन पोर्टल आदि विषयों पर जागरूक किया गया।
अब मदन मैड्डी की नाटियों पर झूमने को तैयार अपर शिमला
बगड़ इंटर कालेज में जागरूकता अभियान के दौरान,साइबर अपराध जैसे की एआई टूल्स, लिंक्स , ओटीपी से हो रहे साइबर अपराध की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई, अपराध से बचने के लिए बरती जाने वाली आवश्यक सावधानियों के संबंध में जागरूक किया गया ।
गपशप विद गायक पारस बैंस, नए गीत का खोला राज। पारस बैंस। तेजपाल नेगी
उपरोक्त के अतिरिक्त शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकलाप, छात्रों से युवा पीढ़ी में नशे के बढ़ते मामलों व नशे से संबंधित शारीरिक एवं सामाजिक दुष्प्रभाव,संबंधित दंडात्मक प्रावधान, किशोर न्याय बोर्ड, पॉश एक्ट आदि विषयों पर जागरूक किया गया।