ब्रेकिंग न्यूज…#उत्तराखंड : भाजपा को तगड़ा झटका, बेटे संजीव के साथ कांग्रेस में वापसी करेंगे वरिष्ठ मंत्री यशपाल आर्य!

देहरादून। वरिष्ठ मंत्री यशपाल आर्य और उनके बेटे संजीव आर्य के आज एक कार्यक्रम में कांग्रेस के अपने पुराने घर में वापस लौटने की खबर आ रही है। हालांकि कांग्रेस के आला नेता इस की पुष्टि नहीं कर रहे हैं। लेकिन पार्टी के सूत्र बता रहे हैं कि आज कुछ देर बाद होने वाले एक कार्यक्रम में मंत्री व विधायक पिता पुत्र कांग्रेस की सदस्यता ले सकते हैं।


हालांकि कुमाऊं से नाता रखने वाले मंत्री के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाएं काफी दिनों से हवा में तैर रही थीं। लेकिन कभी सीएम तो कभी स्वयं मंत्री इन खबरों में सत्यता न होने की बातें करते आ रहे थे। लेकिन आज सुबह से अचानक राजनैतिक गलियारों में मंत्री व उनके विधायक बेटे के कांग्रेस में शामिल होने की अंतिम तैयारियों की खबर आ गई। पहले कहा गया कि उनको पार्टी की सदस्यता दिलाने के लिए 11 बजे कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। परिवहन मंत्री यशपाल आर्य और उनके विधायक बेटे संजीव आर्य आज दिल्ली में कांग्रेस में शामिल होंगे। सोमवार को सुबह 11 बजे दिल्ली में होने वाली कांग्रेस की प्रेस वार्ता में इसकी घोषणा हो सकती है। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और पूर्व सीएम हरीश रावत भी दिल्ली पहुंच चुके हैं।

हल्द्वानी…#रोड जाम : खैरना के पास बीच सड़क पलटा ट्रक, तीन घंटे हल्द्वानी—अल्मोड़ा राजमार्ग ठप

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल ब्रेकिंग : हमीरपुर के नादौन कालेज के असिस्टेंट प्रोफसर पर छात्रा ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप


यशपाल आर्य बाजपुर और उनके बेटे संजीव आर्य नैनीताल सीट से विधायक हैं। यशपाल आर्य उत्तराखंड सरकार में मंत्री हैं और उनके पास छह विभाग हैं। जिसमें परिवहन, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, छात्र कल्याण, निर्वाचन और आबकारी विभाग शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार

देहरादून…#नौ सौ चूहे… : राजस्थान में रीट घोटाले का मास्टर माइंड साथियों सहित निकला था केदारनाथ यात्रा पर, पुलिस गौरीकुंड से पकड़ ले गई


यशपाल और संजीव आर्य में 2007 में भाजपा ज्वॉइन की थी। यशपाल पूर्व में उत्तराखंड विधानसभा के अध्यक्ष भी रहे हैं। यशपाल आर्य पहली बार 1989 में खटीमा सितारगंज सीट से विधायक बने थे।वह पहले भी काफी समय तक कांग्रेस पार्टी में भी रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *