बिलासपुर न्यूज : आरएसएस के वरिष्ठ स्वयं सेवक ठाकुर अच्छर सिंह का निधन, साथियों ने जताया शोक

सुमन डोगरा, बिलासपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ सदस्य तथा हिमाचल शिक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष व संरक्षक रहे ठाकुर अच्छर सिंह के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि प्रदान की गई।


श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, विधायक जीतराम कटवाल, त्रिलोक जमवाल, रणधीर शर्मा पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग, पार्टी के प्रदेश सह प्रवक्ता स्वदेश ठाकुर, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संयोजक एडवोकेट तुषार डोगरा, जिला लघु उद्योग संघ के अध्यक्ष प्रेम डोगरा तथा महासचिव इंद्र ठाकुर, आरएसएस के पूर्व में रहे पदाधिकारी इंद्र डोगरा के अलावा अन्य कई संस्थाओं और नेताओं ने शोक जताते हुए कहा कि प्रभु दिवंगत आत्मा अपने चरणों मे स्थान दे।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : नीति आयोग के सदस्य प्रो. चंद पहुंचे नौणी, प्राकृतिक खेती पर रीझे

तथा परिवार को इस कष्ट को सहने की शक्ति दे।

उन्होंने कहा कि ठाकुर अच्छर सिंह का एक शिक्षक और समाजिक कार्यकर्ता के नाते देश और समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं जिसके लिए समाज उनके द्वारा किये कार्यो से प्रेरणा लेता रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग सोलन : स्वास्थ्य मंत्री के ओएसडी संजय शर्मा का आ​कस्मिक निधन, माता के मंदिर के बाहर आए चक्कर, थोड़ी ही देर में हो गया निधन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *