ब्लैक फंगस इन उत्तराखंड : एम्स में आज पहुंचे ब्लैक फंगस के सात नए मरीज, हिमालयन में एक ने दम तोड़ा, एम्स से तीन मरीज घर सकुशल लौटे
देहरादून। उत्तराखंड में धीरे—धीरे ब्लैक फंगस एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश तक सिमटता जा रहा हैं। आज इस चिकित्सालय में ब्लैक फंगस के 7 नए मरीज भर्ती किए गए, इनमें से 5 बाहरी राज्यों से हैं। पिछले 24 घंटों में हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में एक ब्लैक फंगस पीड़ित की मौत हुई, जबकि इस दौरान एम्स चिकित्सालय ऋषिकेश से 3 मरीजों को स्वास्थ्य लाभ के बाद घर भेजा गया। इस तरह प्रदेश में ब्लैक फंगस के कुल मरीजों की संख्या 472 तक पहुंच गई है। इनमें से 222 मरीज बाहरी राज्यों के हैं। अब तक उत्तराखंड में ब्लैक फंगस से जिंदगी की जंग लड़ते 83 लोगों को मौत ने अपना शिकार बनाया है। जिसमें से 33 लोग बाहरी राज्यों से हैं। 68 लोगों को स्वास्थ्य लाभ के बाद अलग-अलग चिकित्सालय से घर भेजा जा चुका है।
देखिए अभी तक उत्तराखंड के विभिन्न चिकित्सालयों में ब्लैक फंगस के मरीजों की स्थिति…