हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार
हल्द्वानी। हल्द्वानी पुलिस ने हीरानगर के प्रगति मार्केट कालोनी के एक आवासीय परिसर में चल रहे सैक्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए गिरोह की सरगना महिला समेत तीन महिलाओं व दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। नैनीताल के एसएसपी प्रीलाद नारायण मीणा ने अब से कुछ देर पहले इस पूरे घटनाक्रम के बारे में मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस रैकेट की सरगना व एक दलाल पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है। उन्होंने बताया कि मामले से जुड़े सभी लोगों के आपराधिक रिकार्ड की जानकारी जुटाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि 16 नवम्बर हल्द्वानी के हीरानगर स्थित प्रगति विहार कालोनी में एक आवासीय परिसर संदिग्ध गतिविधियां चलने की जानकारी पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल हल्द्वानी की प्रभारी मंजू ज्याला के नेतृत्व में सेल की टीम ने घर पर छापामारी की थी। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 2 पुरुष और 3 महिलाओं को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के दौरान आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गिरोह की सरगना 50 वर्षीय महिला, 47 व 37 वर्षीय दो अन्य महिलाओं के अलावा 49 वर्षीय देव सिंह और 34 वर्षीय मो. फिरास शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
पूछताछ में यह बात सामने आई है कि 50 वर्षीय महिला की इस रैकेट की मुख्य सरगना है, जबकि मो. फिरास ग्राहकों को लाने का काम करता था। देव सिंह आरटीओ रोड चौकी अंतरगत आने वाली निर्मल कालोनी गोविंद ब्रझवल का रहने वाला है। जबकि फिरास कालाढूंगी नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन का रहने वाला है।
गिरोह की सरगना मूल रूप से तल्ली बमौरी फेस 2 आनंदपुरी की रहने वाली है जबकि वह इन दिनों हीरानगर के प्रगति मार्केट में एक मकान किराये पर लेकर देह व्यापार का धंधा कर रही थी। उसके साथ मुक्त कराई गई एक महिला मल्ली बमौरी हल्द्वानी और दूसरी महिला बिंदुखतता के कार रोड की रहने वाली है।
एसएसपी मीणा ने इस ऑपरेशन के लिए पुलिस टीम की सराहना करते हुए बताया कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों के खिलाफ नैनीताल पुलिस का अभियान जारी रहेगा।
पुलिस टीम में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल हल्द्वानी प्रभारी मंजू ज्याला, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल हल्द्वानी के हेड कांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह बिष्ट, सेल की महिला हेड कांस्टेबल गीता कोठारी व कांस्टेबल महेन्द्र सिंह शामिल थे।